22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: शाइन सिटी स्कैम मामले में कोलकाता से आर्यन भार्गव गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का आरोप

जमीन, मकान, वाहन के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़े के आरोपी शाइन सिटी के एसोसिएट 50 हजार इनामी आर्यन भार्गव को वाराणसी क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. वो कोलकाता लौट रहा था. इसी दौरान नवद्वीप धाम से पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन उसे गिरफ्तार किया है.

Varanasi News: जमीन, मकान, वाहन के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़े के आरोपी शाइन सिटी के एसोसिएट 50 हजार इनामी आर्यन भार्गव को वाराणसी क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. वो कोलकाता लौट रहा था. इसी दौरान नवद्वीप धाम से पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने भी आर्यन भार्गव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में 21 अक्टूबर को AAP निकालेगी तिरंगा संकल्प यात्रा, यह है पूरी रणनीति

बताते चले कि शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों पर 284 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी देश छोड़ कर दुबई में जाकर छिपे हैं. 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने आसिफ नसीम और राशिद नसीम पर 5 लाख का इनाम घोषित किया है.

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने आर्यन को पकड़ने का जिम्मा सिगरा थाने के दारोगा प्रकाश सिंह, क्राइम ब्रांच के दारोगा राजकुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मौर्या, हेड कांस्टेबल विनय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामबाबू और क्राइम टीम के अमित शुक्ला को सौंपा था.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा आर्यन भार्गव नाम के आदमी को वाराणसी क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कोलकाता के निकट बेंडल नामक जगह से पकड़ा है. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ट्रेन से सफर कर रहा था. जीआरपी पुलिस ने बेंडल थाने में उसका दाखिला कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस सड़क मार्ग से वाराणासी ला रही हैं. यहां उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में वकील की पिटाई, आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग

बताते चलें कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय से पहले से ही नॉन बेलेबल वारंट जारी है. आरोपी को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेजा जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पूरी करवाई वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस के तेज-तर्रार युवा सब इंस्पेक्टर्स की टीम के संयुक्त प्रयास से किया गया है. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel