23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: ऑपरेशन के दौरान गर्भवती के पेट में छूटे औजार, इलाज के दौरान तोड़ा दम, मामला दर्ज

गर्भवती महिला के इलाज के दौरान लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भाशय में कपड़ा और अन्य मेडिकल औजार छूट गये. जिससे महिला की कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि, परिजनों की शिकायत ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Varanasi News: वाराणसी में एक महिला की मौत पर चिकित्सकों के ऊपर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, चौबेपुर निवासी रम्मन प्रसाद मौर्या की पत्नी राधा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. प्रसव पीड़ा के दौरान उसे कादीपुर के परमहंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ऑपरेशन से राधा देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया. रम्मन प्रसाद मौर्य ने बताया कि, एक सप्ताह तक चिकित्सकों ने अस्पताल में पत्नी को रखा. डिस्चार्ज होने के तीसरे दिन फिर पत्नी को पेट मे असहनीय पीड़ा हुई, तो फिर परमहंस अस्पताल ले जाया गया, जहां से दवा देकर घर भेज दिया गया.

एक्सरे में हुआ खुलासा

रम्मन प्रसाद मौर्या के मुताबिक जब उनकी पत्नी के पेट का दर्द ठीक नहीं हुआ, तो उसे बनारस ले जाया गया. जहां चिकित्सकों की सलाह पर एक्सरे कराया गया तो पता चला कि पूर्व के ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय में कपड़ा और ऑपरेशन का अन्य सामान छूट गए हैं. इसके बाद महिला का इलाज शुरू किया गया, जहां उपचार के दौरान मरीज ने दम दम तोड़ दिया.

मालिक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस पूरे मामले को लेकर चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अस्पताल के मालिक और स्टाफ के खिलाफ 304-A में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel