23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi: उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी को कर्मचारियों ने विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका

Varanasi News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी पायल नाथ को काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में रोकने का मामला सामने आया है. बता दें कि उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी सोमवार को मंगला आरती देखने पहुंची थी. वहां तैनात कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल का हवाल देकर उन्हें रोक दिया.

Varanasi News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी पायल नाथ को काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में रोकने का मामला सामने आया है. उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी सोमवार को मंगला आरती देखने पहुंची थी. वहां तैनात कर्मचारियों के प्रोटोकॉल का हवाल देकर उन्हें रोक दिया. जिसके बाद उन्होंने गर्भगृह के बाहर बैठकर मंगला आरती देखी. वह बाहर से ही दर्शन कर धाम देखकर निकल गईं.

इस बात पर मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने कहना है कि पायल नाथ को टिकट कटवाकर मंगला आरती दिखवाया गया है, लेकिन अंदर जाने से कौन रोका है, यह जानकारी नहीं है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी के आने की सूचना पर मंदिर प्रशासन ने उनकी बकायदा 1 घंटे तक आरती देखने के लिए व्यवस्था की थी. गौरतलब है कि टिकट में सिर्फ आरती देखने का जिक्र होता है न कि अंदर गर्भ गृह में ले जाकर दर्शन कराने की व्यवस्था होती है. अब उन्होंने दर्शन किया कि नहीं किया, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. लेकिन इसमें कोई विवाद की बात नहीं है.

Also Read: Varanasi: बाबा का दरबार बम-बम डबल हो गई इनकम, काशी विश्वनाथ मंदिर पर इतना बरसा धन कि टूटे सारे रिकॉर्ड

मंदिर प्रशासन का यह भी कहना है कि पायल नाथ आयी थी यह कंफर्म है. उन्होंने एक घंटे तक आरती भी देखी. हालांकि उमर अब्दुल्ला का नाम सुनकर मंदिर के कुछ लोग थोड़ा हिचक जरूर रहे थे, लेकिन उसके बाद भी उनको पूरी आरती देखने को मिली. नियम के मुताबिक टिकट में आरती का शामिल होना होता है न कि दर्शन की व्यवस्था. अब उन्होंने दर्शन किया या नहीं किया इसकी कोई जानकारी नहीं है.

रिपोर्ट- विपिन कुमार सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel