दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 80 साल की तनुजा को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण भर्ती कराया गया है.

एक सूत्र ने बताया कि 80 वर्षीय अभिनेत्री जुहू स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वह निगरानी में हैं. उन पर इलाज का असर हो रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है.’’

तनुजा निर्देशक कुमारसेन समर्थ और अभिनेत्री शोभना समर्थ की बेटी हैं. उनकी शादी डायरेक्टर सामू मुखर्जी से हुई है और उनकी दो बेटियां काजोल और तनीषा है.

तनुजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1950 में फिल्म ‘हमारी बेटी’ से की थी. वहीं, 1960 में आई फिल्म ‘छबीली’ बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन जिस फिल्म ने तनुजा को इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया वह थी ‘हमारी याद आएगी’.

तनुजा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसमें छबीली, बहारे फिर आएंगे, ज्वेल थीफ, हाथी मेरे साथी, मेरे जीवन साथी, अमीर-गरीब, याराना, सोनी महिवाल, रखवाला, साथिया, खाकी, सन ऑफ सरदार है.

तनुजा अपनी दोनों बेटियों काजोल और तनीषा के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ कई तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.

तनुजा की बेटी काजोल एक एक्ट्रेस है, जिसने बॉलीवुड को कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी है. आखिरी बार वो बेव सीरीज द ट्रायल में एख वकील के किरदार में नजर आई थी.

Tanuja hospitalisedतनुजा की छोटी बेटी तनीषा भी अपनी किस्मत बॉलीवुड फिल्मों में आजमा चुकी है, लेकिन वो नाकाम रही. उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हो गई. इन दिनों वो झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही है.

तनुजा के दामाद और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी फिल्मों में सक्रिय है. अजय ने अबतक कई सुपरहिट फिल्में दी है.