23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिल्म ‘जन गण मन’ में अब सोल्जर बनेंगे Vijay Deverakonda, देखें फर्स्ट लुक, जानें कब होगी मूवी रिलीज

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'जन गण मन' हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी. एक्शन एंटरटेनर ये एक पैन इंडिया फिल्म है और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा बनाई जा रही है.

साउथ के सुपरस्टार अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अप्रूवा मेहता के बर्थडे पार्टी में नजर आए थे. अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एक्टर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के साथ एक बार फिर से काम करने जा रहे है. इसका ऐलान उन्होंने कर दिया है. विजय और पुरी की फिल्म का नाम ‘जन गण मन’ है. यह 3 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विजय देवरकोंडा की ये फिल्म ‘जन गण मन’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी. एक्शन एंटरटेनर ये एक पैन इंडिया फिल्म है और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा बनाई जा रही है. फिल्म के वीडियो में एक्टर देशभक्ति की बात करते दिख रहे है. फिल्म का फर्स्ट लुक काफी दमदार है.

‘जन गण मन’ में ये रोल होगा एक्टर का

फिल्म ‘जन गण मन’ में विजय देवरकोंडा एक सोल्जर के रोल में दिखेंगे. शूटिंग अप्रैल 2022 में शुरू होगी और इसे कई अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर शूट किया जाएगा. बता दें कि पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर में भी विजय काम कर रहे है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अनन्या पांडे है. इस फिल्म में मुक्केबाज माइक टायसन भी है.

Also Read: ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर मई में करेंगी इस दिन शादी, 43 की उम्र में NRI-बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का वीडियो

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों एक दूसरे से नॉन स्टॉप बातें करते दिखे थे. अनन्या स्टाइलिश नेट वाले आउटफिट में काफी ग्लैमरस लगी थी. जबकि विजय भी ब्लैक सूट बूट भी काफी जच थे. ये वीडियो Charmme kaur ने बनाया था.

इन फिल्मों में काम कर चुके है विजय

विजय देवरकोंडा के फिल्मों की बात करें तो वो पेली चुपूलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सी ड्राइवर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके है. विजय को फिल्म ‘अर्जन रेड्डी’ से काफी लोकप्रियता हासिल हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel