24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vikram Vedha: ऋतिक रोशन ने बतायी उनकी कलाई पर बंधे काले धागे के पीछे की कहानी, वेधा को कहा ‘अलविदा’!

ऋतिक रोशन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “जाने देने का समय. मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि मैंने ऐसा कब करना शुरू किया. या फिर क्यों. लेकिन आज मुझे एहसास हुआ कि मैंने हर उस किरदार के लिए गुपचुप तरीके से ऐसा किया है जिससे मुझे डर लगता है.''

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा रिलीज हो चुकी है और फिल्म को हर तरफ से प्यार मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. सुपरस्टार का एक्शन मोड फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. ऋतिक की हर फिल्म के साथ कोई न कोई वजह जरूर होती है जो वह दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ती है. अब एक्टर ने खुलासा किया कि वह अपने काम के लिए कैसे कमिटेड है और हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि कैसे वह अपने हर रोल को अपना सौ प्रतिशत दें.

नहीं पता कि मैंने ऐसा कब करना शुरू किया

ऋतिक रोशन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “जाने देने का समय. मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि मैंने ऐसा कब करना शुरू किया. या फिर क्यों. लेकिन आज मुझे एहसास हुआ कि मैंने हर उस किरदार के लिए गुपचुप तरीके से ऐसा किया है जिससे मुझे डर लगता है. अधिकतर यह एक लाल मौली (कबीर ने पहनी थी) और कभी-कभी यह एक काला धागा होता है.’

‘वेधा’ ने इसे ड्रेस रिहर्सल में हासिल किया

उन्होंने आगे कहा, ‘यह भी याद नहीं है कि मैंने यह कब शुरू किया था. क्या वो कहो ना प्यार है ? थी या कोई मिल गया या बहुत बाद में? (मुझे वापस जाना होगा और उन फिल्मों में मेरी कलाई या गले को देखना होगा) क्योंकि इसकी कभी प्लानिंग नहीं बनाई गई है. वेधा ने इसे ड्रेस रिहर्सल में हासिल किया और यह बन गया. कबीर को वॉर मुहूर्त पूजा में मिला और मैंने उसे उसका हिस्सा बना लिया. मुझे लगता है कि मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि यह शारीरिक रूप से मेरे शुरू होने से पहले मेरे द्वारा की जाने वाली कमिटमेंट को मजबूत करता है. मेरे और मेरे बीच एक सीक्रेट समझौता है.

इसे काटने की रस्म हमेशा कन्फ्यूजिंग होती है

ऋतिक रोशन ने आगे कहा, ‘इसे काटने की रस्म हमेशा कन्फ्यूजिंग होती है. वेधा के लिए मैंने एक बार अपनी शूटिंग खत्म होने के बाद ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सका, फिर जब मेरा डब खत्म हो गया, लेकिन फिर से नहीं हो सका. और फिर मैंने आखिरकार यह तब किया जब मेरे द्वारा खुद से पूछे गए प्रश्न का संतोषजनक उत्तर था. क्या मैंने इसे वह सब कुछ दिया जो मेरे पास था?” क्या मैं और ज्यादा कर सकता हूं?” – यह एक ऐसा प्रश्न है जो मुझे डराता है, मुझे प्रेरित करता है और मुझे और खोजता रहता है.

Also Read: The Kapil Sharma Show: इस सिगिंग रियेलिटी शो में रिजेक्ट हो गये थे कपिल शर्मा, खुद किया खुलासा
वेधा एक शानदार यात्रा रही है

एक्टर ने अंत में लिखा, वेधा एक शानदार यात्रा रही है. उसके जरिए मैंने बहुत सीखा. मेरी असफलताओं के साथ शांति से. इस अवसर के लिए मैं हमेशा अपने निर्देशकों और लेखकों पुष्कर और गायत्री का आभारी रहूंगा. धन्यवाद वेधा. मैंने छोड़ दिया. प्यार और कृतज्ञता के साथ.’ वीडियो में वो अपने हाथ में बंधे काले धागे को काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में ‘प्रेरणा सर’ और ‘प्राउड ऑफ यू’ लिखा. अब ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel