22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : कोल्हान का एक ऐसा गांव जहां आज तक नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों को आवागमन में होती परेशानी

सरायकेला-खरसावां जिले का जेनासाही गांव. आजादी के 75 साल बाद भी यहां सड़क नहीं बनी है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए विधायक दशरथ गागराई जेनासाही गांव आये. ग्रामीणों संग बैठक करते हुए सड़क बनाने की दिशा में पहल की.

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : आजादी के 75 साल बाद भी सरायकेला -खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड स्थित तेलायडीह पंचायत के जेनासाही गांव में जाने के लिए सड़क नहीं बन पाया है. बारिश के दिनों में यह गांव टापू बन जाता है. गुरुवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई जेनासाही गांव में पहुंच कर गांव तक पहुंच पथ बनाने की दिशा में पहल की है. विधायक दशरथ गागराई ने बीडीओ गौतम कुमार समेत जेनासाही गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जाने के लिए पहुंच पथ नही बनने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है.

3000 फीट लंबी सड़क का होगा निर्माण

मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जेनासाही गांव से बडाबांबो कोपलांग मुख्य पथ तक करीब तीन हजार फीट लंबी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसमें दो लोगों की रैयती जमीन भी आयेगी. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने दोनों ही रैयतों से सड़क निर्माण के लिए जमीन दान करने की अपील की, जिस पर रैयतों ने सहमति दी. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जायेगी, जिससे ग्रामीणों को आने वाले दिनों में आवागमन में सुविधा हो सके. सड़क निर्माण के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया. मौके पर से ही विधायक दशरथ गागराई ने उपायुक्त समेत जिला के वरीय अधिकारियों से भी बातचीत की.

बारिश के मौसम में टापू बन जाता है जेनासाही

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 50 परिवार के 300 लोग रहते हैं. गांव के चारों ओर साल भर खेतों में फसल होने के कारण लोगों को खेतों की पगडंडियों के साहारे आवागमन करना पड़ता है. बारिश के दिनों में गांव पूरी तरह से टापू बन जाता है. मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत होती है. गांव में एंबुलेंस नहीं जा पाता है. बारिश के दिनों में चार पहिया वाहन तो दूर, दो पहिया वाहन भी इस गांव में नहीं पहुंच पाती है. बताया गया कि सड़क के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव में जाने के लिए पहुंच पथ बनने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के रिकॉर्ड रूम में घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, दस्तावेज सुरक्षित

बैठक में ग्रामीण रहे उपस्थित

इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार समेत ग्राम प्रधान सुभाष प्रधान, कान्हू प्रधान, विरेंद्र हेंब्रम, मंजुडी सामड़, कैलाश मुदी, कांडे सामड, सुभाष हेंब्रम, धर्मेद्र हेंब्रम, संजय मुदी, सहदधरा मुदी, शांति मुदी, पिरलु सोय, सोमवारी सोय, सोमवारी बोदरा, मेंजो कुई, बादली मुदी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel