23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Villians Of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट

Villians Of 2023: साल 2023 में कई ऐक्टर्स ऐसे थे, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इनमें पठान में शाहरुख खान से लेकर भोला में अजय देवगन है. हालांकि इन्हीं फिल्मों में कई विलेन भी थे, जिन्होंने पूरी लाइमलाइट चूरा ली.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 10

साल 2023 में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. पठान से लेकर जवान और भोला तक, इन फिल्मों में एक्टर्स के साथ-साथ विलेन के रोल ने पूरी लाइमलाइट बटौर ली.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 11

‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी

ब्लॉकबस्टर ‘टाइगर 3‘ में इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका निभाई. उनकी जबरदस्त एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. इमरान की दमदार डायलॉग से लेकर गेटअप तक सभी ने काफी हंगामा मचाया.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 12

‘गदर 2’ में मनीष वाधवा

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. मनीष वाधवा ने खलनायक के रूप में एक यादगार प्रदर्शन किया. उन्होंने मूवी में अमरीश पुरी की भूमिका निभाई थी.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 13

‘पठान’ में जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम को विलेन के किरदार में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. फिल्म में शाहरुख खान जरूर एक्टर के तौर पर थे, लेकिन पूरी लाइमलाइट जॉन ने चुरा ली.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 14

‘एनिमल’ में बॉबी देओल

एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने अबरार हक की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. फिल्म में वह मूक थे, लेकिन दमदार एक्शन सीक्वेंस से उन्होंने सबके दिलों में अपनी जगह बना ली.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 15

‘जवान’ में विजय सेतुपति

तमिल सिनेमा के पावरहाउस, विजय सेतुपति ने एक्शन से भरपूर थ्रिलर ‘जवान’ में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. एक चालाक और क्रूर विलेन के उनके कैरेक्टर ने फिल्म में परतें जोड़ दीं, जिससे नायक के लिए दांव ऊंचे हो गए.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 16

भोला में दीपक डोबरियाल

दीपक डोबरियाल ने भोला में जबरदस्त एक्टिग से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी. अजय संग उनके फाइट सीक्वेंस काफी वायरल हुई थी. मूवी में वह एक सनकी रोल निभा रहे थे.

Undefined
Villians of 2023: बॉबी देओल से लेकर मनीष वाधवा तक, साल 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में लूटी लाइमलाइट 17

किसी का भाई किसी की जान में विजेंदर सिंह

विजेंदर सिंह जो पेशे से एक बॉक्सर हैं. उन्होंने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई थी. उनकी फिटनेस और क्लासी लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel