23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T 20 world cup : होटल में पाकिस्तानी प्लेयर से मिले विराट कोहली, फोटो वायरल

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे तस्वीरों के मुताबिक विराट कोहली और पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस मे गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। फोटो मे विराट कोहली के साथ हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी नजर आ रहे रहे हैं.

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे तस्वीरों के मुताबिक विराट कोहली और पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस मे गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं. फोटो मे विराट कोहली के साथ हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. इस बीच मैच से पहले होटल मे भारत और पाकिस्तान के इन खिलाडियों की मुलाकात की यह तस्वीर चर्चा की विषय बन गयी है. बता दें कि ये यह वही हारिस रउफ हैं जिनकी गेंद पर विराट ने लगातार दो छक्के लगाकर उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ दी थी. इस मैच में विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पाकिस्तान की झोली से मैच छीन कर भारत को जीत दिलाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए भारतीय टीम कमर कस चुकी है .पर्थ के ऑप्टस (optus) ग्राउंड में 30 अक्टूबर को होने वाले भिड़ंत के लिए भारतीय टीम होटल पहुंच चुकी है . उधर पाकिस्तानी टीम भी कल नीदरलैंड से मुकाबले के लिए पर्थ के होटल में रुकी हुई है. नीदरलैंड को पिछले मैच में भारत ने 56 रनों से हराया था.

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप 2 में चार पॉइंट्स के साथ भारत सबसे ऊपर है ,वहीं साउथ अफ्रीका तीन पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान और नीदरलैंड शून्य पॉइंट के साथ क्रमशः पांचवें और छठवें नंबर पर है.

दो मैचों में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद सबकी उम्मीदें बढ़ गयी है, अब 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में अगर भारत साउथ अफ्रीका को हराती है तो सेमीफइनल में टीम की जगह लगभग तय मानी जा रही है. लेकिन साथ दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में जबरदस्त रहा है और यह मैच जीतने के लिए भारत को सर्वश्रेष्ठ देना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel