27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 5 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का येलो अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के सभी स्कूल बंद

Weather Alert: झारखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग में गुरुवार 10 जुलाई को भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर तेज हवाओं का झोंका चलेगा. यहां वज्रपात होने की भी आशंका है. भारी बारिश के अलर्ट के बाद पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

Weather Alert: पश्चिम बंगाल में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से झारखंड के 5 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. दोनों जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं.

डालटनगंज से गुजर रहा मानसून ट्रफ

मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, कानपुर, झारखंड के डालटनगंज से गुजर रहा है, जो बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.

बंगाल में सक्रिय है लो प्रेशर एरिया

एक ट्रफ पश्चिमी असम से तेलंगाना की ओर जा रहा है. गांगेय पश्चिम बंगाल में सक्रिय लो प्रेशर एरिया पास के राज्यों झारखंड, ओडशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है.

पलामू, चतरा समेत 5 जिलों में भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

मौसम की इन गतिविधियों की वजह से झारखंड के कम से कम 5 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने की भी संभावना

येलो अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर तेज हवाओं (गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच) के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

झारखंड में मानसून सक्रिय, घाटशिला में 83.6 मिमी वर्षा

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सक्रिय रहा और लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में हुई. यहां 83.6 मिमी वर्षा हुई.

झारखंड का उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री सेंटीग्रेड

झारखंड में इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री सेंटीग्रेड गढ़वा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया. जमशेदपुर में बुधवार को 30.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.

अब तक 453.5 मिमी हुई मानसून की बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में अब तक 453.5 मिलीमीटर मानसून की बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 65 फीसदी अधिक है. 1 जून से 9 जुलाई के बीच 274.9 मिमी वर्षा को झारखंड में सामान्य वर्षापात माना जाता है.

रांची में दो बार या उससे अधिक बार होगी बारिश

रांची में आज के मौसम की बात करें, तो आसमान में बादल छाये रहेंगे. दो बार या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: अब धीरे-धीरे चढ़ेगा झारखंड का तापमान, इन 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

झारखंड के सरकारी अस्पतालों में अब बोर नहीं होंगे मरीज और उनके परिजन, मुफ्त में होगा इंटरटेनमेंट

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों की हड़ताल से झारखंड में कोयला, बैंकिंग, डाक क्षेत्रों में काम ठप

Alappuzha Dhanbad Train News: अलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel