24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arjun Singh Joins TMC: बंगाल में BJP को बड़ा झटका, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल

arjun singh joins tmc: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अर्जुन सिंह की भी घर वापसी हो गयी है. बैरकपुर से लोकसभा के सांसद अर्जुन सिंह रविवार को अपनी पुरानी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अर्जुन सिंह की भी घर वापसी हो गयी है. बैरकपुर से लोकसभा के सांसद अर्जुन सिंह रविवार को अपनी पुरानी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अर्जुन सिंह को तृणमूल में शामिल करवाया. इससे पहले अर्जुन सिंह ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा था कि पार्टी में कुछ खामियां हैं, जिसे दूर किये जाने की जरूरत है. अर्जुन सिंह ने हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी.

गलतफहमी में तृणमूल छोड़कर भाजपा में चला गया था

अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आस्था जतायी. उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमी की वजह से वह तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गये थे. अब अपने घर लौट आये हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है.

15 जूट मिल पूरी तरह से बंद हो गये

उन्होंने कहा कि बैरकपुर में 15 जूट मिल पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. नवंबर में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी. कहा था कि अगर किसान पाट की बिक्री नहीं कर पायेंगे, उद्योगपति उसकी बिक्री नहीं कर पायेंगे, तो किसान और उद्योगपति दोनों को नुकसान होगा. जब इसकी खबर उन्हें मिली, तो उन्होंने दिल्ली जाकर टेक्सटाइल मंत्रालय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.

Also Read: भाजपा छोड़ने की तैयारी में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह! आज हो सकती है अभिषेक बनर्जी से मुलाकात

अपने घर में फिर से लौट आया हूं

अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी कोशिश कर रही हैं कि इस उद्योग को बचाया जाये. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बनर्जी अगर इस लड़ाई को आगे नहीं ले जायेंगी, तो बंगाल को बड़ा नुकसान होगा. बहुत कुछ सोचने के बाद मैंने पाया कि भाजपा का संगठन सिर्फ फेसबुक पर है. लोगों के बीच नहीं जाती. हमने शुरुआत से लोगों के बीच जाकर राजनीति की. कुछ लोग मेरे रास्ते में रोड़ा बन रहे थे. इसलिए मैंने भाजपा छोड़ने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel