21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal: उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में खेल-खेल में फटा बम, एक बच्चे की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा जगदल में बम और गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. भाटपाड़ा नगरपालिका अंतर्गत दस नंबर वार्ड प्रेमचंद नगर इलाके के 28 और 29 नंबर रेल गेट के बीच मंगलवार सुबह बम विस्फोट हुआ.

West Bengal Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा नगरपालिका अंतर्गत दस नंबर वार्ड के प्रेमचंद नगर इलाके में 28 और 29 नंबर रेल गेट के बीच मंगलवार सुबह बम विस्फोट में सात वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कोलकाता के गैर सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

रेलवे लाइन के पास खेल रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, मृत बच्चे का नाम निखिल पासवान उर्फ चीकू (7) बताया जा रहा है. घायल बच्चे का नाम महेश साव (10) है. बताया जाता है कि दीपावली के बाद वाले दिन मंगलवार सुबह कुछ बच्चे उक्त इलाके में रेलवे लाइन के पास खेल रहे थे. वहां रेलवे लाइन के पास गेंद की तरह कुछ वस्तु रखा था, जिसे उठाकर खेलने के दौरान ही वह विस्फोट हो गया. इसमें निखिल और महेश दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये.

Also Read: बंगाल के भाटपाड़ा में बमबाजी के बाद दहशत का माहौल, चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा पर रोक कब?

जेएनएम अस्पताल में एक बच्चे की हो गयी मौत

दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया. वहीं महेश की हालत गंभीर देख उसे कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मौके पर तृणमूल और भाजपा के भी नेता पहुंचे. घटना की खबर पाकर मौके पर जीआरपी व भाटपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची. पास की झाड़ी में तलाशी के दौरान एक छोटा बॉक्स व बस्ता बरामद किया गया है, जिसमें बम होने की आशंका है. उसे बीडीएस की टीम ने जब्त कर लिया.

क्या कहते हैं बैरकपुर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (नार्थ) श्रीहरि पांडे ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे बम विस्फोट की खबर मिली. एक बच्चे की मौत हुई है. एक बच्चे के हाथ में गंभीर चोट आयी है. सीआईडी के बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से लिये गये कुछ सैंपल को एफएसएल को भेजा जायेगा. इसके बाद पता चल पायेगा कि बम विस्फोट की तीव्रता कितनी थी. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार, दो टीमों का गठन किया गया है, जो इलाके में तलाशी अभियान चलायेगी, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सकते.

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel