24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : ‘जी-20’ की बैठक में राष्ट्रपति के डिनर निमंत्रण पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

‘नौ सितंबर को इडी के समन पर जायेंगे या नहीं?’ के सवाल पर सीएम ने कहा कि न्यूज सप्लाई करनेवालों से पूछें, वे बेहतर बतायेंगे कि क्या होगा. वहीं ‘इंडिया’ और ‘भारत’ के विवाद पर उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि क्या कहें? कहीं फिर से नोटबंदी के नये षड्यंत्र की तैयारी तो नहीं चल रही है?

‘जी-20’ की बैठक के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से नौ सितंबर को आयोजित डिनर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रण मिला है. इसमें शामिल होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा : जी-20 के संदर्भ में राष्ट्रपति ने सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है. मुझे भी आमंत्रण मिला है. सभी शिड्यूलों को देखने के बाद निर्णय लूंगा. मुझे लगता है कि उक्त बैठक, अन्य बैठकों से बिल्कुल अलग है, तो इसे लेकर जरूर पॉजिटिव सोच के साथ निर्णय लूंगा. कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद प्रोजेक्ट भवन से निकल रहे मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कही.

‘नौ सितंबर को इडी के समन पर जायेंगे या नहीं?’ के सवाल पर सीएम ने कहा कि न्यूज सप्लाई करनेवालों से पूछें, वे बेहतर बतायेंगे कि क्या होगा. वहीं ‘इंडिया’ और ‘भारत’ के विवाद पर उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि क्या कहें? कहीं फिर से नोटबंदी के नये षड्यंत्र की तैयारी तो नहीं चल रही है? क्योंकि, नाम बदलने से नोट भी बदलना पड़ेगा. नाम रखने, न रखने को लेकर भी इतनी बहस हो, यह हास्यास्पद लगता है. इन बातों की न तो कोई शुरुआत है और न ही अंत. मैं भी चर्चा सुन रहा हूं. अब तो चांद पर जा चुके हैं. ऐसे निर्णयों से कहां जायेंगे, यह तो समय बतायेगा.

सहायक आचार्य की नियुक्ति परीक्षा पर हाइकोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने के आदेश पर मुख्यमंत्री ने कहा : कोई बात नहीं. इस राज्य के साथ हमेशा चुनौती रही है. लेकिन, हमने हर चुनौती को ईमानदारी से पार किया है और मंजिलें भी हासिल की हैं. जो निर्णय आया है, उसका आकलन करेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel