25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथियों का आतंक, युवक को घर के आंगन में ही कुचल कर मार डाला

पूर्वी सिंहभूम जिले में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. दरअसल, चाकुलिया में जंगली हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पूर्वी सिंहभूम, राकेश सिंह : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में जंगली हाथी ने फिर से एक युवक की जान ले ली है. इस बार सोनाहातु पंचायत स्थित मयूरनाचनी के 27 वर्षीय साबान बास्के जंगली हाथी के शिकार बने. बताया जा रहा है कि साबान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर सो रहा था. आधी रात को लघु शंका करने के लिए वह घर से बाहर निकला. घर के आंगन में ही जंगली हाथी खड़ा था. हाथी ने सावन को चपेट में ले लिया. उसे पटक कर लहुलुहान कर डाला. आधी रात को साबान पर हाथी द्वारा हमला करता देख पत्नी लखीमुनि 6 वर्षीय बेटी सुनीता और 2 वर्षीय सुभजीत के साथ पड़ोस के घर में भागकर अपनी जान बचाई.

हमले में गंभीर रूप से घायल साबान को मरा हुआ समझ कर जंगली हाथी आगे की ओर चल पड़ा. अपने घर के आंगन से घायल अवस्था में ही घिसटते हुए पड़ोस के घर के समीप पहुंचा. दर्द से कराहते हुए वह पीने के लिए पानी मांग रहा था. जैसे ही पड़ोसियों ने उसे पानी पिलाई उसने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर विधायक समीर महंती, जिप सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया मोहन सोरेन तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे.

मृतक की पत्नी को श्राद्ध कर्म के लिए प्राथमिक मुआवजे के तौर पर ₹25000 की राशि सौंपी गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मुआवजा की शेष राशि ₹375000 मृतक की पत्नी को सौंप दी जाएगी.

Undefined
पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथियों का आतंक, युवक को घर के आंगन में ही कुचल कर मार डाला 3
भातकुंडा में दो घरों को तोड़ा

इधर, जंगली हाथी ने गुरुवार की रात भातकुंडा स्कूल के समीप दो घरों को भी तोड़ दिया. जंगली हाथियों के लगातार हमले से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. कई हिस्सों में बैठकर जंगली हाथी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं. बुधवार की रात मकड़ी में 80 वर्षीय वृद्धा के घर में घुसकर धान चावल खाया और घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. मंगलवार को जंगली हाथियों ने सुनसुनिया के वृद्ध माझी हेंब्रम और घाटशिला ऊपर पावड़ा के युवक बुद्धिनाथ टुडू को घायल कर दिया था.

Also Read: Birsa Munda Punyatithi LIVE: बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आज, झारखंड के सीएम हेमंत समेत कई मंत्रियों ने किया नमन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel