24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wimbledon Open 2023: जोकोविच का विजयरथ जारी, लगातार 29वीं जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे

दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की ओर मजबूत कदम बढ़ते हुए सोमवार को शुरुआती दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के पेड्रो काचिन को शिकस्त दी.

दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की ओर मजबूत कदम बढ़ते हुए सोमवार को शुरुआती दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के पेड्रो काचिन को शिकस्त दी. सर्बिया के जोकोविच ने बारिश के प्रभावित दो घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले को 6-3, 6-3, 7-6 से अपने नाम किया.विंबडलन में जोकोविच की लगातार 29वीं जीत है. रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने सात बार विम्बलडन पुरुष एकल का खिताब जीता है. रिकॉर्ड फेडरर के नाम है, जो आठ बार इसके चैम्पियन बने है.

इगा भी अगले दौर में पहुंची

महिला एकल की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इगा स्वियातेक के मुकाबले में बारिश ने खलल डाली.उन्होंने पहले दौर के एकतरफा मैच में चीन की झू लीन को शिकस्त दी. अब तक चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्वियातेक ने लीन को 6-1, 6-3 से हराकर विम्बलडन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाये. फ्रेंच ओपन की मौजूदा चैम्पियन ने कहा कि वह इस बार घसियाले कोर्ट पर बेहतर तैयारी के साथ पहुंची है. स्वियातेक अब तक विम्बलडन में चौथे दौरे से आगे नहीं बढ़ सकी है. साल 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बारबोरा स्ट्राइकोवा इस साल शुरुआती दौर में जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बनी. उन्होंने मरीना जनेवस्का को 6-1, 7-5 से हराया.

बेलारूस की अजारेंका ने दो वर्ष बाद चुनौती पेश की और जीतीं

युक्रेन के साथ युद्ध के कारण बेलारूस के खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया था. इस बार बैन हटने के बाद विक्टोरिया अजारेंका ने दो साल बाद इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश कर रही है. दो बार की इस ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ने ढाई घंटे से अधिक समय तक चले मैच में चीन की यूआन यूई को 6-4, 5-7, 6-4 से शिकस्त दी.

Also Read: साक्षी के प्यार में कैसे क्लीन बोल्ड हुए थे ‘कैप्टन कूल’, बेदद दिलचस्प है MS Dhoni की लव स्टोरी, पढ़ें यहां

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel