24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतला नेशनल पार्क से सटे सरईडीह गांव में अज्ञात जानवर के हमले से मजदूर घायल, विरोध में सड़क जाम

बेतला नेशनल पार्क से सटे सरईडीह गांव में लाली माटी में एक अज्ञात जानवर द्वारा मजदूर राजदेव सिंह पर हमला कर दिया. ग्रामीण आदमखोर तेंदुए के हमले की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, वन विभाग ने तेंदुए की हमले की पुष्टि नहीं की है. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने केचकी चेकनाका के समीप घंटों सड़क जाम किया.

बेतला (लातेहार), संतोष कुमार. पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve- PTR) के बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) से सटे सरईडीह गांव में लाली माटी में एक अज्ञात जानवर द्वारा मजदूर राजदेव सिंह पर हमला कर दिया गया. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया है. उस जानवर द्वारा राजदेव सिंह के हाथ और पैर को पंजे के वार से नोच लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रामचंद्र सिंह ने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. उसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इसे आदमखोर तेंदुआ के द्वारा हमला किया हुआ माना जा रहा है. हालांकि, वन विभाग द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. आसपास के इलाकों में तेंदुआ के पंजे के निशान को ढूंढने के लिए टीम जुटी हुई है.

अचानक कर दिया हमला

घायल राजदेव सिंह ने बताया कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए अपने घर से केचकी स्टेशन जा रहा था. जैसे ही वह मोती यादव के घर के पास पहुंचा झाड़ी में छिपा हुआ जानवर उस पर हमला कर दिया. वह कुछ समझ पाता तब तक उस जानवर के द्वारा पंजे से उसके पैर को लहूलुहान कर दिया गया. वही उसके हाथ को मुंह में दबोच लिया. शोर मचाने पर वहां मौजूद मोती यादव डंडे के साथ पहुंचे. जिसके बाद वह जानवर वहां से भाग खड़ा हुआ.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद वन विभाग की टीम की कोई भी अधिकारी अथवा कर्मी के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतला -मेदनीनगर मार्ग को केचकी चेक नाका के समीप करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों तरफ से वाहन खड़े रहे. जानकारी मिलने पर बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ,जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ,थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, सहित कई लोग पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. घटना के बाद तेंदुआ को लेकर लोगों में दहशत बना हुआ है.

Also Read: Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व की शान बढ़ाने वाले तेंदुआ पर मंडराने लगा खतरा, जानें कारण

पग मार्क ढूंढने में जुटी टीम

बेतला नेशनल पार्क थे एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल के आसपास के इलाकों में पार्क में घूमने के लिए निकल पड़ी है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पग मार्क के निशान भी मिला है. इसकी जांच की जा रही है कि पग मार्क किस जानवर का है.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel