24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World cup : न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्‌या, भारत को बड़ा झटका, इस मैच से होगी वापसी

हार्दिक पांड्‌या को गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लग गई थी. हार्दिक पांड्‌या को बाॅलिंग के दौरान चोट लग गई थी और वे अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए थे और मैदान से बाहर चले गए थे.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‌या टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्‌या को गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लग गई थी. हार्दिक पांड्‌या को बाॅलिंग के दौरान चोट लग गई थी और वे अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए थे और मैदान से बाहर चले गए थे. अब यह खबर आई है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच में हार्दिक पांड्‌या नहीं खेलेंगे. यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है.

इग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा होंगे हार्दिक पांड्‌या

हार्दिक पांड्‌या न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे यह जानकारी बीसीसीआई की ओर से दी गई है. बीसीसीआई के सेक्रेटरी जयशाह के नाम से जारी मीडिया एडवाइजरी में यह जानकारी दी गई है. बीसीसीआई ने बताया है कि हार्दिक पांड्‌या को मेडिकल टीम ने अभी रेस्ट करने को कहा है इसलिए वे आज टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होना है. वे अब सीधे लखनऊ पहुंचेंगे जहां टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच 29 अक्टूबर को खेलेगी.

Also Read: IND vs BAN: शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान क्यों कॉलर पर लटकाते हैं सोने का सिक्का, वजह जान रह जाएंगे हैरान
टखने में लगी चोट

हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी. वे बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर कर रहे थे उसी वक्त उन्हें चोट लगी और हार्दिक पांड्‌या बिना ओवर पूरा किए मैदान से बाहर चले गए. ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पांड्या को टखने में चोट लगी. हार्दिक दर्द में दिखाई दे रहे थे. जब उन्हें चलने में परेशानी हुई तो टीम के फिजियोथेरेपिस्ट मैदान में आए, लेकिन वे फिट नहीं हुए जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. हार्दिक के अधूरे ओवर को विराट कोहली ने पूरा किया था.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel