23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व दिव्यांग दिवस: लोहरदगा के करीब 3600 दिव्यांगजनों को मिल रही पेंशन, जानें झारखंड में इनकी संख्या

jharkhand news: 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस है. इस मौके पर लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के उत्थान को प्रयासरत है. जिले के करीब 3600 दिव्यांगजनों को पेंशन उपलब्ध करायी गयी है.

World Disabled Day 2021: 3 दिसंबर यानी विश्व दिव्यांग दिवस. केंद्र से लेकर राज्य सरकार दिव्यांगों के उत्थान में लगी है. झारखंड के लोहरदगा में जिला प्रशासन दिव्यागजनों के उत्थान में प्रयासरत है. यही कारण है जिले के 3568 दिव्यांगजनों को हर माह पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके हौसले को बढ़ाया जा रहा है.

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लोहरदगा के नगर भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीसी दिलीप कुमार टोप्पो समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी श्री टोप्पो ने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं. वो सभी तरह के कार्य करने में सक्षम हैं. अगर उन्हें कुछ करने का अवसर दिया जाय, तो वो सभी कार्य कर सकते हैं. कहा कि बीते ओलंपिक खेलों में भी हमने देखा कि दिव्यांगजन क्या कर सकते हैं.

Also Read: किस्को के पहरेपाठ में बंद है जलापूर्ति, विवाद बनी इसकी बड़ी वजह, अब हर लोग दे रहे हैं अलग अलग दलील

उन्होंने ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन किया और कई पदक अपने नाम किये. कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने दिव्यांग भाई-बहनों को अवसर दें. झारखंड सरकार ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं के दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित किया है. दिव्यांगजन इस मौके का फायदा उठायें और उच्च पदों पर पहुंचें.

वहीं, कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने बताया कि लोहरदगा जिला में कुल 3568 दिव्यांगजनों को प्रतिमाह पेंशन दिया जा रहा है. अक्टूबर 2021 तक का पेंशन दे दिया गया है. जल्द ही दिव्यांगजन को दिव्यांग यंत्र भी दिये जायेंगे. झारखंड में 44 लाख 8 हजार 377 दिव्यांग हैं. कार्यक्रम में रंगोली, पेंटिंग, गायन, म्यूजिकल चेयर, डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. विभिन्न प्रतियोगिता में सफल दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर दिव्यांगजनों के बीच बेहतर कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षिका कुडू किरण माला को डीसी ने पुरस्कृत किया. दिव्यांगजनों के विकास के लिए कार्य कर करनेवाले स्वावलंबी दिव्यांग महासंघ के अध्यक्ष शामिल उरांव को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read: मनरेगा में मजदूरों के भुगतान में भी आरक्षण, SC-ST को प्राथमिकता, OBC व सामान्य वर्ग के श्रमिकों का रुका भुगतान

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel