22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: धनबाद में पहाड़ों का सीना छलनी कर रहे अवैध क्रशर, आम जनजीवन पर पड़ा रहा है बुरा प्रभाव

धनबाद जिले में दो दर्जन से ज्यादा अवैध क्रशर संचालक पहाड़ों का सीना छलनी कर रहे हैं. पहाड़ को चीरते हुए जमीन से सैकड़ों फीट नीचे तक खुलेआम पत्थर की खुदाई हो रही है

धनबाद : धनबाद में अ‍वैध क्रशर चलने से हरे भरे जंगल धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं. पहाड़ों को चीरकर सैकड़ों फीट जमीन की खुदाई हो रही है. इस धंधे में करोड़ों अरबों रुपये बहाये जा रहे हैं. इन क्रशरों की वजह से पर्यावरण और जनजीवन को तो नुकसान हो ही रहा है, सरकार को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है. ज्यादातर क्रशर संचालकों के पास तो प्रदूषण बोर्ड का एनओसी तक नहीं है. एक्सप्लोसिव और लेबर लाइसेंस की कौन कहे. यहां पर तो हर अवैध धंधा बिना किसी कागजात के परवान चढ़ा हुआ है.

इन क्रशरों में जब विस्फोट होता है तो इसकी धमक से आम आदमी की छोड़िए, कंक्रीट के मकान तक हिल जाते हैं. तोपचांची प्रखंड की अमलखोरी पत्थर खदान इसका उदाहरण है. यहां प्रतिदिन आठ से दस बार हैवी ब्लास्टिंग की जाती है. धमाके से धनबाद तथा गिरिडीह जिले का बड़ा इलाका दहल जाता है.

निमियाघाट थाना क्षेत्र के शहरपुर तथा धनबाद में हरिहरपुर थाना के सिंहडीह गांव के 75 फीसदी मकानों में दरार पड़ चुकी है. धूल उड़ने से कोरकोट्टा, खांटडीह, शाखाटंडा, अमलखोरी तथा सिंहडीह की करीब 200 एकड़ से अधिक जमीन पर पिछले कई वर्षों से खेती बंद है. धनबाद जिला के चार प्रखंडों गोविंदपुर, तोपचांची, टुंडी व बलियापुर में दर्जनों क्रशर चल रहे हैं. इनमें से लगभग दो दर्जन क्रशर संचालकों के पास खनन विभाग का लीज है.

छोटी नदियों का सिमट रहा दायरा

अवैध तरीके से हो रहे खनन के चलते नदियों का दायरा सिमटता जा रहा है. ओबी डंप का पहाड़ खड़ा हो रहा है. कुछ वैध लीज के आधार पर दर्जनों अवैध क्रशर चल रहे हैं. कई इलाकों में 24 घंटे की पाली में काम होता है. पहाड़ काट कर पत्थर का खनन होता है. कहीं दिन के उजाले तो कहीं रात के अंधेरे में यह काम चल रहा है. क्रशर के आस-पास की सैकड़ों एकड़ जमीन बंजर हो चुकी है. खेतीबारी चौपट हो गयी है.

गोविंदपुर, तोपचांची, टुंडी व बलियापुर में दर्जनों क्रशर चल रहे हैं. इनमें से लगभग दो दर्जन संचालकों के पास खनन विभाग का लीज है. उसकी आड़ में ही आस-पास के इलाकों में भी पहाड़ों की कटाई हो रही है. पहाड़ों को काट कर निकाले जा रहे पत्थर की ढुलाई में परेशानी न हो तथा ट्रांसपोर्टेशन लागत कम हो, इसलिए समीपवर्ती इलाकों में ही क्रशर मशीन लगायी जा रही है. पत्थरों के अवैध खनन से खेत तो बंजर हो रहे हैं. राज्य सरकार को प्रतिमाह करोड़ों रुपये के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.

पत्थर काटने में पोकलेन, ड्रिल मशीन का प्रयोग

गोविंदपुर प्रखंड की कंचनपुर पंचायत के मंडरो गांव में गोल पहाड़ी में 24 घंटे पहाड़ कटाई का काम चल रहा है. शनिवार को दिन में यहां लगभग एक दर्जन पोकलेन लगी हुई थी. ड्रिलिंग मशीनें भी चल रही थीं. आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनें खड़ी थीं. ग्रामीणों की मानें तो यहां 24 घंटे अवैध खनन का काम चलता है.

यहां पर मजदूर, ऑपरेटर शिफ्टवार काम करते हैं. एक शिफ्ट सुबह छह से शाम छह तथा दूसरी शाम से पूरी रात काम करती है. ब्लास्टिंग का काम ज्यादातर रात में ही होता है, जबकि पत्थरों की ढुलाई 24 घंटे ट्रैक्टर से होती है. यहां लगभग आधा दर्जन कंपनियों के पास लीज है. लेकिन, लीज क्षेत्र के आस-पास कई अवैध क्रशर भी चल रहे हैं.

चार दशक पहले हरा-भरा था क्षेत्र

गोल पहाड़ी इलाका चार दशक पहले हरा-भरा था. पहाड़ पर बड़ी संख्या में पेड़ थे. ग्रामीण यहां पशु चराने आते थे. 1980 के बाद यहां माइनिंग विभाग ने पत्थर खनन के लिए लीज देना शुरू किया गया. अब यह पहाड़ कट कर केवल ढांचा रह गया है. पेड़ तो नहीं के बराबर रह गये हैं. बगल में बहने वाली कतरी नदी को अतिक्रमित कर नाला बना दिया गया है. नदी में पत्थरों का अवशेष गिरा हुआ है. आसपास ओबी बन गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel