24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुश्ती फेडरेशन का कामकाज संभालने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, भूपेंद्र सिंह बाजवा अध्यक्ष बनाए गए

खेल मंत्रालय ने ओलंपिक संघ को पत्र लिखकर यह कहा था कि वे कुश्ती फेडरेशन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी गठित करे, ताकि खेल की गतिविधि बाधित ना हो और उसे आसानी से चलाया जा सके.

भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती फेडरेशन का कामकाज चलाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी एड हाॅक बेसिस पर काम करेगी. इस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा होंगे, जबकि सदस्य के रूप में एमएम सौम्या और मंजूषा कंवर को शामिल किया गया है. इस कमेटी का गठन संघ ने इसलिए किया है क्योंकि कुश्ती फेडरेशन की मान्यता खेल मंत्रालय ने रद्द कर दी थी. खेल मंत्रालय ने ओलंपिक संघ को पत्र लिखकर यह कहा था कि वे कुश्ती फेडरेशन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी गठित करे, ताकि खेल की गतिविधि बाधित ना हो और उसे आसानी से चलाया जा सके.

पिछले एक साल से विवादों में हैं कुश्ती संघ

गौरतलब है कि कुश्ती संघ पिछले एक साल से लगातार विवादों में है. जनवरी के महीने में कुछ महिला पहलवानों जिनमें साक्षी मलिक और विनेश फोगाट का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया, इन्होंने संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उन्हें पद से हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. पहलवानों के प्रदर्शन में कई पुरुष पहलवान जिनमें बजरंग पुनिया भी हैं, वे शामिल हुए. पहलवानों के प्रदर्शन का मामला जब ज्यादा बड़ा हुआ तो बृज भूषण सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. उसे बाद 21 दिसंबर को कुश्ती संघ के लिए चुनाव हुए और यह चुनाव तब विवादों में आया जब नए अध्यक्ष संजय सिंह पर यह आरोप लगा कि वे बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं और उनके ही फैसलों को अमल में लेकर आ रहे हैं.

साक्षी मलिक ने संन्यास की घोषणा की

संजय सिंह की नियुक्ति के बाद साक्षी मलिक ने संन्यास की घोषणा कर दी और कुछ पहलवानों ने पुरस्कार वापसी की बात भी कही. बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया था. इन तमाम विरोध के बाद संघ को खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर को भंग कर दिया और नई कमेटी गठित करने को कहा, जिसमें एक महिला सदस्य को भी शामिल करने को कहा गया.

Also Read: PHOTOS: रुबीना दिलैक ने शेयर की जुड़वां बेटियों की पहली तसवीर, जानें क्या हैं बच्चों के नाम

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel