24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवाशीष मिश्रा संग जल्द शादी करेंगी जरीन खान? एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा को पिछले एक साल से डेट कर रही हैं. इस कपल को अक्सर एक साथ समय बिताते हुए देखा जाता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा को पिछले एक साल से डेट कर रही हैं. इस कपल को अक्सर एक साथ समय बिताते हुए देखा जाता है और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तसवीरें साझा करते रहते हैं. जहां प्रशंसकों के बीच उनकी शादी को लेकर काफी उत्सुकता है, वहीं ज़रीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने यह भी कहा कि वे एक खुश और सुरक्षित रिश्ते में हैं.

शादी को लेकर जरीन खान ने कही ये बात

स्पॉटब्वॉय से यह पूछे जाने पर कि क्या शादी कार्ड पर है? वीर एक्ट्रेस ने साझा किया, “कोई शादी कार्ड पर नहीं है. खैर, शिव और मैं एक दूसरे को जान रहे हैं. एक साल हो गया है और अब जब हम एकदूसरे को जानते हैं, तो मैंने महसूस किया है कि शिव मेरे जैसे ही इंसान हैं और मुझे लगता है कि यही कारण है कि उनके साथ जाना आसान हो जाता है. मैं अभी शिवाशीष के साथ बहुत खुश हूं; मैं किसी भी शादी जैसी चीज़ में कूदना नहीं चाहती.”

शादी इस बात की गारंटी नहीं देता…

जरीन खान ने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास एक बहुत अलग विचार प्रक्रिया है, मैं साहचर्य में विश्वास करती हूं, बजाय इसके कि मैं शादी के द्वारा किसी चीज पर मुहर लगाऊं. शादी इस बात की गारंटी नहीं देता है कि आपके जीवन में होने वाला इंसान हमेशा के लिए रहेगा, उन सभी शादियों को देखते हुए जो मैं हाल ही में देख रहा हूं. मैं कोई कटाक्ष नहीं कर रही हूं, यह मेरी निजी राय है. आइए देखें कि यह कहां और कैसे जाता है. अभी मैं और शिवाशीष बहुत खुशी के दौर में हैं.”

गोवा में किया था वेकेशन इंज्वॉय

बता दें कि, पिछले साल जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा को गोवा में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था. अगस्त 2021 में, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शिवाशीष के जन्मदिन पर उनकी तस्वीरें साझा करके अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया. इसके साथ ही ज़रीन ने लिखा था, “टेड़ा है पर मेरा है हैप्पी बर्थडे माय शिव, भगवान आपको हमेशा वह सब दे जो आप चाहते हैं. #BirthdayBoy #ShivashishMishra.”

Also Read: कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि साउथ की फिल्में इतना बिजनेस करेंगी- जावेद जाफरी
‘वीर’ से किया था इंडस्ट्री में डेब्यू

एक्ट्रेस जरीन खान को सुपरस्टार सलमान खान ने 2010 में अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म वीर में लॉन्च किया था. करियर की शुरुआत के दौरान जरीन की तुलना कैटरीना कैफ से की गई थी, क्योंकि उन्होंने पाया कि वह उनसे मिलती-जुलती थीं. वीर के बाद जरीन खान ने फिल्में पाने के लिए काफी संघर्ष किया. अब भी वह अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel