22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zwigato Trailer: वो मजदूर है…इसलिए मजबूर है, कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट

Zwigato Trailer: नंदिता दास द्वारा अभिनीत कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर जारी किया है. इसमें कॉमेडियन के नॉन-कॉमिक अवतार आपका दिल जीत लेगा.

कपिल शर्मा की मोस्ट अेवेटड फिल्म ज्विगाटो को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब उनकी इस बेताबी को कम करते हुए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा निर्मित ये फिल्म आपको एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड पर ले जाने का वादा करती है. फिल्म एक एक्स-फैक्टरी फ्लोर मैनेजर की कहानी दर्शाती है, जो कोरोना महामारी के दौरान अपनी नौकरी खोने के बाद एक फूड डिलीवरी राइडर बन जाता है और फिर उसकी जिंदगी रेटिंग और इंसेंटिव्स के बीच नेविगेट करती है. इसी बीच उनकी होम मेकर पत्नी नए काम के अवसरों की खोज करते हुए उसकी एक बड़ी सपोर्ट सिस्टम बनती है.

ज्विगाटो का नया ट्रेलर

ज्विगाटो, दिलों को छू लेने वाली एक ऐसी कहानी है, जो लचीलेपन, उम्मीद और कभी न टूटने वाली ह्यूमन स्पिरिट को दर्शाती है. फिल्म उन लोगों के संघर्षों को कैप्चर करती है, जिनका रोजमर्जा की जिंदगी में वो सामना करते है, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, लेकिन मुश्किल भरे इस सफर में छोटे छोटे प्यार भरे और हंसी के पल भी है. जिसकी वजह से कहानी देखने लायक है.

कब रिलीज होगी फिल्म

कपिल शर्मा स्टारर ये फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अगर आप भी अपने फेवरेट कॉमेडियन कम एक्टर कपिल शर्मा को एक बिल्लुक नए अवतार में देखना चाहते है, तो थिएटर्स में इसे देखने के लिए तैयार रहिए. नंदिता दास द्वारा निर्देशित और लिखित, इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा शाहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं. नंदिता ने पहले बताया था कि उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को अपनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए क्यों चुना, उन्होंने कहा, “फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि क्या छिपा है और इसके लिए कास्ट और क्रू गंभीर रूप से एक साथ आए हैं. एक दिन, कपिल शर्मा मेरी स्क्रीन पर आ गए! मैंने उनका शो नहीं देखा था, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से ‘आम आदमी’ का प्रतिनिधित्व करते हुए देख सकती थी, इसलिए उन्हें फिल्म ऑफर कर दी.

Also Read: कपिल शर्मा की मां ने अक्षय कुमार के सामने खोल दी बेटे की पोल, बतायी ऐसी बात, जिसे जान हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel