23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए बाप-बेटा, शाह और योगी से मिली ज्वाइनिंग लेटर

UP Police Recruitment: हापुड़ के यशपाल नागर और उनके बेटे शेखर नागर ने एक साथ यूपी पुलिस में चयनित होकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. यह दुर्लभ पल धौलाना गांव के लिए गर्व का विषय बना. 40 वर्षीय पूर्व सैनिक और उनके 21 वर्षीय बेटे की यह प्रेरणादायक सफलता कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. यूपी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती में वे 60 हजार सफल अभ्यर्थियों में शामिल हुए.

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब एक सेवानिवृत्त फौजी यशपाल नागर और उनके 21 वर्षीय बेटे शेखर नागर को एक साथ यूपी पुलिस में नियुक्त किया गया. लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे.

धौलाना गांव में छाई खुशी की लहर

धौलाना ब्लॉक के उदयरामपुर नंगला गांव के यशपाल नागर ने वर्ष 2003 में भारतीय सेना में सेवा शुरू की थी और 2019 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली. इसके बाद वे सेना आयुध कोर के साथ दिल्ली में काम करते रहे. इसी दौरान उन्होंने बेटे शेखर के साथ यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू की. अब दोनों को एक साथ पुलिस में चुने जाने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.

ढाई साल की मेहनत लाई रंग

यशपाल नागर और शेखर नागर ने संयुक्त रूप से ढाई साल तक यूपी पुलिस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. वे कई बार सीडीएस और दारोगा भर्ती परीक्षाओं में भी बैठे. आखिर, दोनों ने सिविल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास की. यशपाल की तैनाती शाहजहांपुर में हुई है, जबकि शेखर को बरेली में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.

प्रेरणा बना पिता-पुत्र का समर्पण

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इस जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका समर्पण और मेहनत सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य भर से 60,000 से अधिक युवाओं का चयन हुआ है.

इसे भी पढ़ें: EPFO Warning: एजेंट से नहीं, खुद करें ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल! वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

राज्य की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित यह भर्ती राज्य की अब तक की सबसे बड़ी सीधी कांस्टेबल भर्ती है. इसमें 48,196 पुरुष और 12,048 महिलाएं शामिल हुईं. पिता-पुत्र की यह जोड़ी इस विशाल अभियान का एक प्रेरणादायक चेहरा बनकर उभरी है.

इसे भी पढ़ें: Air India: एन चंद्रशेखरन की भावुक अपील, एयर इंडिया कर्मचारियों को मजबूत बने रहने की सलाह

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel