Allu Arjun VIDEO: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में महिला की हुई मौत मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन के वकील कार्रवाई के खिलाफ अपील करेंगे और उच्च न्यायालय का रुख करेंगे. 12 दिसंबर की सुबह अल्लू अर्जुन को पुलिस की एक टीम ने जुबली हिल्स स्थित उनके घर से उठाया. ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस मीट में शामिल होने के बाद दिल्ली से लौटते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. घटना पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर की आधी रात को हुई. जब अभिनेता थियेटर पहुंचे. उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई. इसमें रेवती नाम की एक महिला की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. अल्लू अर्जुन के खिलाफ धारा 3(1) रेड के साथ 3/5 बीएनएस सहित चार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1) के तहत सजा एक साल से लेकर दस साल तक हो सकती है.
लेटेस्ट वीडियो
Allu Arjun VIDEO: बुरे फंसे अल्लू अर्जन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा कोर्ट ने
Allu Arjun VIDEO: अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के साध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गांधी अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए