BJP 3rd List: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मनाने के लिए उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. बिष्ट ने पार्टी की ओर से कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले का खुलेआम विरोध किया था. फिलहाल वो दिल्ली विधानसभा में इसी सीट का से विधायक हैं. निवर्तमान विधानसभा में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक बिष्ट करावल नगर से पांच बार निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने गढ़ से टिकट न दिए जाने पर खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की थी.
लेटेस्ट वीडियो
BJP 3rd List: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, मोहन सिंह बिष्ट को बनाया मुस्तफाबाद से प्रत्याशी,Video
BJP 3rd List: भाजपा ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया है. करवाल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नाम नहीं होने पर नाराजगी जताई थी.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए