Bus Ticket Booking on WhatsApp : पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप पर एक नयी सर्विस आई है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से बस टिकट ले सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को बस चैटबॉट को मैसेज करने की जरूरत होगी. दरअसल, व्हाट्सऐप पर अब आप डीटीसी बस की टिकट भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको चैटबॉट पर एक मैसेज करना होगा. मेटा के स्वामित्व वाले मैसेंजर प्लैटफॉर्म ने यहां टिकट खरीदना दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड बेस्ड टिकट खरीदने जैसा आसान कर दिया है. व्हाट्सऐप की यह सर्विस हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से कुछ समय पहले व्हाट्सऐप के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई थी. इस सुविधा से लोगों को बिना लाइन में लगे टिकट बुक करने में आसानी होती है. डीटीसी के बस की टिकट बुक करने का सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि अब आपको भीड़ से जूझते हुए औरव बिना कंडक्टर का इंतजार किये आप आसानी से टिकट ले सकते हैं. व्हाट्सऐप से टिकट बुक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके लिए बस में चढ़ना, बैठना, टिकट दिखाना और बस से उतरना बहुत आसान हो जाएगा.
लेटेस्ट वीडियो
WhatsApp पर बस टिकट बुकिंग की मिली सुविधा, देखें वीडियो

Whatsapp DTC Bus Ticket : दिल्ली मेट्रो टिकट की तरह अब आप घर बैठे व्हाट्सऐप के माध्यम से डीटीसी बस की टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानें क्या है इसका प्रॉसेस-
By Rajeev Kumar
By Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए