IIT Baba Assaulted : महाकुंभ में फेमस हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह की पिटाई की खबरें आ रहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज़ डिस्कशन प्रोग्राम में उनके साथ मारपीट की गई. सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि कुछ लोग न्यूजरूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्हें लाठियों से पीटा. ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठे रहे. हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया. सेक्टर 126 थाने के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें मना लिया गया है. उन्होंने आगे शिकायत दर्ज नहीं कराई.
सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए आईआईटी बाबा
आईआईटी बॉम्बे के पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियर अभय सिंह, जिन्हें ‘आईआईटी बाबा’ के नाम से अब लोग पहचानते हैं. महाकुंभ में जापानी एनीमे ‘नारुतो’ और भारतीय आध्यात्मिकता के बीच संबंध पर अपने विचार उन्होंने शेयर किए थे. उनकी यह अनोखी प्रस्तुति सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई. उनका लुक महाकुंभ के दौरान काफी वायरल हुआ. उनसे मिलने लोग मेले में पहुंचने लगे. उनकी बातों से लोग प्रभावित हुए और उनके विचार काफी वायरल हुए.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?