Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की ओर से किया गया यह पांचवां हमला है. बता दें, इससे पहले गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के वाहन पर 24 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद हो गये थे. हमले में दो कुली भी मारे गए थे. जबकि एक अन्य कुली और एक सैनिक घायल हो गये थे.
लेटेस्ट वीडियो
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों का टारगेट अटैक, देखें वीडियो
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की दहशतगर्दी जारी है. शुक्रवार को आतंकियों ने दो प्रवाही कश्मीरियों को गोली मार दी. दोनों पर हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए