भगवान बिरसा मुंडा की आज पुण्यतिथि है. इसे लेकर कई जगहों पर कार्यकर्म भी आयोजित किए जा रहे है. तमाम जगहों पर आज भगवान बिरसा मुंडा की शहादत को याद किया जा रहा है. इसे देखते हुए आज झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने आज भगवान बिरसा मुंडा को याद किया. वहीं, उनके साथ ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी नजर आए. उन्होंने भी भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. सबसे पहले उन्होंने राजधानी में स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान एवं संग्रहालय परिसर में स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. दोनों ने बारी बारी से भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद संग्राहलय परिसर का जायजा लिया और वहां के प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिये. इसके बाद दोनों ही धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंचे. कोकर डिस्टलरी पुल स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि बनी हुइ है. वहां भी जाकर राज्या के सीएम और राज्यपाल ने भगवान बिरसा मुंडा को याद किया. आपको बता दें कि भगवान बिरसा मुंडा ने मात्र 19 साल की उम्र में झारखंड के लोगों के लिए अंग्रेजो से लड़ाई लड़ी थी और शहीद हो गए थे.
लेटेस्ट वीडियो
Jharkhand : भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंचे सीएम और राज्यपाल, दी श्रद्धांजलि
भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि पर पूरे देश भर में उन्हें याद किया गया. सीएम और राज्यपाल ने उनकी समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
By Raj Lakshmi
By Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए