21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maldives Row: पीएम मोदी के समर्थन में उतरे सेलेब्स, जानें अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत ने क्या कहा, VIDEO

पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बॉलीवुड उतर गया है. सलमान खान, कंगना रनौत, अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का सपोर्ट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले हफ्ते लक्षद्वीप द्वीप समूह के दौरे पर गए थे. इस दौरान पीएम ने वहां की खूबसूरती के बारे में बताया. जिसके बाद से इस यात्रा पर मालदीव की एक मंत्री ने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके विरोध में बॉलीवुड के सेलेब्स उतर गए और पीएम मोदी के सपोर्ट में पोस्ट करने लगे. कंगना रनौत ने लिखा, अधिकांश लोगों के लिए पर्यटन केवल गंदी विलासिता नहीं है, बल्कि यह प्रकृति की खोज, स्रोत के साथ संरेखण और सबसे बढ़कर अछूते समुद्र तटों की कच्ची, अछूती सुंदरता का अनुभव और आनंद लेना है…” वहीं, सलमान खान ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए अपने एक्स पर लिखा, लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं. इसके अलावा जॉन अब्राहम ने लक्षद्वीप की तसवीरें शेयर कर लिखा, अद्भुत भारतीय आतिथ्य, “अतिथि देवो भव” के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ. लक्षद्वीप जाने लायक जगह है. वहीं, श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर ने भी पीएम मोदी के सपोर्ट में पोस्ट किया.

Also Read: पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से क्यों भड़का मालदीव? जानें यहां

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel