बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर बोलने से पहले सोचती नहीं है. अब अभिनेत्री को किसी मिस्ट्री मैन संग स्पॉट किया जा रहा है. दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर सैलून से बाहर निकलते हुए पैपराजी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. फोटो में कंगना ने प्रिंटेड ब्लू ड्रेस और बेज रंग की चप्पल पहनी हुई है. उन्होंने धूप का चश्मा भी लगाया हुआ है. वहीं हैंडसम हंक ने मैचिंग टी-शर्ट, पैंट और जूते के नीचे काली शर्ट पहनी थी. कंगना रनौत को मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट करने से फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गई. सभी ये अटकलें लगाने लगे कि क्या तेजस अभिनेत्री को भी उनका परफेक्ट पार्टनर मिल गया है. एक शख्स ने पूछा, ”उनका बॉयफ्रेंड कौन है.. क्या ये वही है, जो कंगना के सारे नखरे उठाएगा और उन्हें खुश रखेगा, सो हैप्पी फॉर यू?” एक दूसरे यूजर ने कहा, “वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं…विदेशी बॉयफ्रेंड एक्ट्रस ने चुना है, कब कर रही हैं शादी.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, ”वह बहुत सुंदर लग रही हैं… दोनों कपल एक दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट है…आज की सबसे अच्छी बात… ऋतिक रोशन जैसा दिखने वाला कोई मिल गया है.”
लेटेस्ट वीडियो
मिस्ट्री मैन संग स्पॉट हुई कंगना रनौत, फैंस बोले- ऋतिक रोशन जैसा बॉयफ्रेंड कैसे मिल…
कंगना रनौत को एक विदेशी व्यक्ति के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया. इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट ने सैलून से बाहर निकलते हुए कपल की तसवीर पोस्ट की. जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी. एक फैन ने पूछा क्या सच में ये आपका बॉयफ्रेंड है.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए