झारखंड के रहने वाले आदर्श गौतम हाल ही में अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खो गए हम कहां में नजर आए थे. फिल्म के बाद आदर्श गौरव को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला. उन्होंने मूवी को मिल रहे रिसपांस पर बात की और कहा कि अच्छा लगता है, जब कोई अपनी मेहनत की तारीफ करता है. उन्होंने बताया कि द व्हाइट टाइगर में प्रियंका चोपड़ा संग काम करने के बाद काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, एक्ट्रेस से सीखने को बहुत कुछ मिला मुझे. उनके साथ रहकर ऐसा लगा ही नहीं कि वह एक बड़ी स्टार हैं. काफी सपोर्टिव थी. एक्टर ने बताया कि उन्हें एक्टिंग में कभी आना ही नहीं था. वह सिगिंग में काफी अच्छे है और वह क्लासिकल गाते हैं. बॉलीवुड में भी उन्होंने सिंगर के तौर पर ही एंट्री की. बाद में लक से फिल्में मिलनी शुरू हो गई. झारखंड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यहां मैंने मेहनत की और अपने आप को हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया. बाद में मंजिल मिलती चली गई. उन्होंने युवा पीढ़ी को भी कहा कि अगर कुछ करना चाहते हो, तो जरूर लक्ष्य तय करो और काम अभी से स्टार्ट करों. एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की.
लेटेस्ट वीडियो
EXCLUSIVE: प्रियंका चोपड़ा, अनन्या पांडे के साथ काम कर चुके हैं झारखंड के आदर्श गौरव, बताया अपना सफर
झारखंड के रहने वाले आदर्श गौतम खो गए हम कहां फिल्म में नजर आए. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने मूवी को मिल रहे रिसपांस पर बात की और कहा कि अच्छा लगता है, जब कोई अपनी मेहनत की तारीफ करता है. एक्टर ने झारखंड से मायानगरी तक का सफर कैसे तय किया, इसको लेकर भी बात की.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए