राजस्थान के सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा का नाम पर बीजेपी ने मुहर लगा दिया है. पार्टी के इस फैसले ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. इसके पहले छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में तमाम कयासों से इतर बीजेपी ने विष्णुदेव साय और मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाकर पार्टी ने सबको चौंका दिया था. वहीं, राजस्थान में बीजेपी ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है. शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट विधायक बने हैं. पार्टी ने अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था, और बीजेपी की सोच पर भजनलाल पूरी तरह खरे उतरते हुए कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराकर सबको चौंका दिया.
लेटेस्ट वीडियो
जानें कौन हैं राजस्थान के नए CM भजन लाल शर्मा
राजस्थान के सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा का नाम पर बीजेपी ने मुहर लगा दिया है. पार्टी के इस फैसले ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. इसके पहले छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में तमाम कयासों से इतर बीजेपी ने विष्णुदेव साय और मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाकर सबको चौंका दिया था.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए