संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही पीएम मोदी ने एनडीए की तरफ से ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. इसपर ध्वनिमत से ओम बिरला को बहुमत प्राप्त हुआ. इसके बाद उन्हें संसद का स्पीकर चुन लिया गया. शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस सांसद के. सुरेश के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश किया. स्पीकर के तौर पर ओम बिरला का ये दूसरा कार्यकाल है. दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर के तौर पर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी. वहीं, राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को दुसरी बार स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी. वहीं, स्पीकर चुने जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें स्पीकर की कुर्सी ऑफर की. जिसे ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया है. वह स्पीकर के प पर आसन्न भी हो गए हैं. भारत के इतिहास में पहली बार स्पीकर के लिए चुनाव का आयोजन किया गया था. इससे पहले हर बार पक्ष विपक्ष की आपसी समझ से ही स्पीकर का चुनाव होता आया है. ऐसे में इस बार इंडिया गठबंधन ने ओम बिरला के तौर पर स्पीकर के लिए सहमति नहीं बनाई. जिसके बाद चुनाव का आयोजन करवाया गया था. आपको बता दें कि ओम बिरला बीजेपी के सीनियर नेता है और 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर का पद संभाल चुके हैं. उस समय वह निर्विरोध चुने गए थे. एनडीए ने एक बार फिर से उनको उम्मीदवार बनाया है. वह राजस्थान की कोटा बूंदी सीट से तीसरी बार के सांसद हैं. वहीं, भारत के इतिहार में दुसरी बार लगातार स्पीकर बनने वाले सांसद भी बन गए है.
लेटेस्ट वीडियो
Lok Sabha Speaker : ध्वनिमत से जीते ओम बिरला, स्पीकर बन रचा ये इतिहास
ध्वनिमत से ओम बिरला को बहुमत प्राप्त हुआ. इसके बाद उन्हें संसद का स्पीकर चुन लिया गया. शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस सांसद के. सुरेश के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश किया.
By Raj Lakshmi
By Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए