Mahakumbh Viral Video : महाकुंभ में अजीबो-गरीब बिजनेस चला रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आदमी हाथों में कई लोगों की तस्वीरों को लेकर खड़ा है. उनके साथ एक महिला भी खड़ी है, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रही है. वीडियो रिकॉर्ड करते हुए महिला बताती है कि महाकुंभ में जो लोग भीड़ या अन्य कारणों से नहीं आ पाए, उनके लिए एक नया स्टार्टअप शुरू किया गया है. इसके बाद आदमी कहता है कि वो महाकुंभ के संगम में लोगों को डिजिटल स्नान करवाता है. इसके लिए बस आपको अपनी फोटो व्हाट्सएप पर भेजनी होगी और साथ ही 1100 रुपये भी देने होंगे. जिसके बाद वो लोग आपके फोटो का फिजिकल प्रिंटआउट निकालेंगे और उस तस्वीर को संगम में स्नान करेंगे. पैसे देने के 24 घंटे के अंदर ही आपको इस डिजिटल स्नान की सुविधा का लाभ मिलेगा. सोशल मीडिया पर लोगों को इस अनोखे बिजनेस ने हैरान कर दिया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए इसका मजाक उड़ाया है, वहीं कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि पैसों के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @echo_vibes2 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है.
यह भी पढ़े: Mahakumbh Viral Video: बिछड़े पति के मिलने पर फुट-फुट कर रोई महिला, वीडियो वायरल
यह भी पढ़े: Viral Video: भ्रष्ट अधिकारी पर लोगों ने उड़ा नोट, वीडियो हुआ वायरल