कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मेरी क्रिसमस आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस सस्पेंस ड्रामा को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जिन दर्शकों ने मूवी को देखा है, उन्होंने इसकी तुलना अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म से की है. प्रीतम के म्यूजिक वाले मेरी क्रिसमस गाने को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कैटरीना कैफ ने कहा है कि यह उनके करियर का अब तक का सबसे कठिन रोल है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने लिखा, ”#OneWordReview…#मेरीक्रिसमस: मनोरंजक…. सर्पीन मोड़, रोमांचक रहस्य और तनाव से भरे पल जो आपको बांधे रखते हैं. एक मास्टरस्ट्रोक निर्देशक #श्रीरामराघवन एक लीक से हटकर, मनोरंजक कहानी प्रस्तुत करते हैं, जो आपको व्यस्त रखने और मनोरंजन करने के अलावा आपके दिमाग को चिढ़ाती है. #MerryChristmasReview एक्टिंग टॉप के हैं… #विजयसेतुपति ने शानदार प्रदर्शन दिया है, वह बिल्कुल शानदार हैं… #KatrinaKaif बहुत शानदार हैं, उनका मनमोहक अभिनय निश्चित रूप से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देगा… #विनय पाठक और #संजय कपूर अपने-अपने किरदार में बेस्ट हैं.” एक फैन ने लिखा, ”वह वापस आ गया है #श्रीरामराघवन वापस आ गए हैं. जॉनी गद्दार, एक हसीना थी, बदलापुर और अंधाधुन के महान निर्देशक #MerryChristmasReview सकारात्मक आये हैं. इसके लिए बेहद उत्साहित हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बॉलीवुड के लिए 2024 की अच्छी शुरुआत… #श्रीरामराघवन की #MerryChtistmas बेहतरीन डार्क कॉमेडी द्वारा अच्छा प्रदर्शन. @VijaySethuOffl #विजयसेतुपति.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#MerryChristmas के साथ यह साल की कैसी शुरुआत है. इस मजेदार, आकर्षक और आनंददायक घड़ी के लिए #श्रीरामराघवन को धन्यवाद…@VijaySethuOffl मेरा पूरा दिल है, और यह #KatrinaKaif का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो सकता है. #विजयसेतुपति #MerryChristmasReview.”
लेटेस्ट वीडियो
Merry Christmas Review: विजय सेतुपति देखने के बाद दर्शकों का रिव्यू आया सामने, कितना चला कैटरीना कैफ का जादू
Merry Christmas Review: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मेरी क्रिसमस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. जिन दर्शकों ने मूवी को देखा है, उन्होंने इसकी तुलना अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म से की है.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए