बीते दिन मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक्टर को सीने में दर्द हुआ था. उनके स्वास्थ्य पर लेटेस्ट अपडेट आया है. मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट की मानें तो उस अस्पताल ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. रिपोर्ट की मानें तो एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) आया था, जिसका ब्रेन से संबंध है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर फिलहाल पूरी तरह से होश में हैं. अपोलो अस्पताल के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “मिथुन चक्रवर्ती को दाहिने ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी की शिकायत के साथ सुबह 9.40 बजे अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के आपातकालीन विभाग में लाया गया था. बयान में ये भी बताया गया कि मिथुन कई डॉक्टरों की देखरेख में हैं. वहीं, उनकी बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में बताया कि, डैड बिल्कुल ठीक हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी. इस मूवी में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग किया था, जिसके बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
लेटेस्ट वीडियो
Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती की हालत में सुधार, VIDEO
मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत फिलहाल ठीक है. बीते दिन उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि एक्टर ने 300 से ज्यादा फिल्में की है.
By Divya Keshri
By Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए