24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्थी पर कैम्पेन, श्मशान में पार्टी ऑफिस

Kevin Doyle Phnom Penh साढ़े चार बजे शाम. चौरी-चौरा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश. रूद्रपुर गाँव में लोग घरों से निकल कर आँख फैलाए बाहर आ रहे हैं. ख़बर फैल चुकी है कि गाँव में एक अर्थी आई है. लेकिन अफ़सोस, चिंता या घबराहट के नामोनिशान नहीं हैं. क्योंकि शवों को श्मशान ले जाने वाली अर्थी पर […]

Undefined
अर्थी पर कैम्पेन, श्मशान में पार्टी ऑफिस 6

साढ़े चार बजे शाम. चौरी-चौरा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश. रूद्रपुर गाँव में लोग घरों से निकल कर आँख फैलाए बाहर आ रहे हैं.

ख़बर फैल चुकी है कि गाँव में एक अर्थी आई है. लेकिन अफ़सोस, चिंता या घबराहट के नामोनिशान नहीं हैं.

क्योंकि शवों को श्मशान ले जाने वाली अर्थी पर एक ज़िंदा आदमी हाथ जोड़े बैठा है. 36 साल के राजन यादव उर्फ़ ‘अर्थी बाबा’ ने आज इस गाँव को प्रचार के लिए चुना है.

‘नेतृत्वशून्य’ क्यों हो गया पूर्वांचल?

योगी आदित्यनाथ बीजेपी के साथ या ख़िलाफ़?

पूर्वांचल की राजनीति में कैसे छाते गए दबंग?

Undefined
अर्थी पर कैम्पेन, श्मशान में पार्टी ऑफिस 7

अर्थी पर विराजमान

साथ में चार सहायक हमेशा रहते हैं. अर्थी को कंधा देने के लिए. बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव की ‘सर्व संभव पार्टी’ के उम्मीदवार राजन एमबीए कर चुके हैं.

उनके मुताबिक़ विदेश से नौकरी का न्योता भी आया था लेकिन ‘मना कर दिया. ‘अर्थी बाबा’ की पसंदीदा सब्ज़ी कद्दू है और फ़ेवरिट कार ऑडी.

इनका चुनावी कार्यालय गोरखपुर राजघाट पर स्थित श्मशान घाट है. लेकिन चुनाव प्रचार वे अर्थी पर विराजमान हो करते हैं क्योंकि ‘ये देश में फैले भ्रष्टाचार का प्रतीक है.’

यूपी: गाज़ीपुर में ज़मीनी हकीकत पर ग्राउंड रिपोर्ट

चुनाव के समय राम लला को नहीं भूलती भाजपा

कोई नाराज़गी नहीं, पार्टी के साथ हूं: योगी

Undefined
अर्थी पर कैम्पेन, श्मशान में पार्टी ऑफिस 8

चौरी-चौरा सीट

मैंने पूछा, "अगर लोग आपको सिरफिरा या पब्लिसिटी हंग्री कहेंगे तो क्या गलत होगा?"

राजन का जवाब था, "लोग कह सकते हैं. मैं चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों ख़र्च करना पाप समझता हूँ. लोगों को लगता है कि मैं दिखावा कर रहा हूँ. लेकिन मेरा मक़सद देश में फैले भ्रष्टाचार को ख़त्म करना है, बस."

‘अर्थी बाबा’ जब कैम्पेन पर निकलते हैं तो मुस्कुराते हुए लोग उन्हें कम और उनकी अर्थी को ज़्यादा गौर से देखते हैं.

उत्तर प्रदेश में ‘बीजेपी सीएम’ की घुड़दौड़

भाजपा नेता बोले, यूपी में मायावती जीतेंगी

अपनी ही धार से कट गया रामपुरी चाकू

Undefined
अर्थी पर कैम्पेन, श्मशान में पार्टी ऑफिस 9

श्मशान घाट

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव जारी हैं और चौरी-चौरा सीट पर मतदान होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं.

जहाँ एक तरफ इलाके में कुछ उम्म्मीवार घोड़ों और बैलगाड़ियों पर सवार हो नामांकन करने गए थे वहीँ राजन की ‘अर्थी’ भी कदमताल कर रही थी.

सवाल पर कि खर्च कैसे चलाते हैं राजन का जवाब था, "श्मशान घाट के बाहर मेरा ऑफ़िस पूरे साल चलता है. हर व्यक्ति से सिर्फ़ एक रुपए की उम्मीद होती है और वो दे भी देते हैं. इसी से खर्च चलता है."

जहाँ न माया चलीं और न अखिलेश का वादा

प्रेमी जोड़ों को बचाएगी या धमकाएगी बीजेपी

दैनिक जागरण पर एफ़आईआर का आदेश

महिलाओं का सशक्तिकरण

लेकिन जहाँ प्रचार चल रहा है वहां के लोग इन्हें देख मुस्कुराते या खुश तो होते हैं लेकिन थोड़ी सावधानी के साथ. रूद्रापुर गाँव के राणा कुलदीप ने कहा, "शायद अर्थी बाबा के 50 वोट भी न आएं. लेकिन जो काम वे कर रहे हैं वो देखने लायक है."

‘अर्थी बाबा’ जब प्रचार के लिए इस गाँव में पहुंचे थे तब कई वृद्ध महिलाएं भी इनसे मिलने घरों से बाहर आ गईं थीं. राजन को लगता है कि महिलाओं के सशक्तिकरण से चीज़ें बदल सकेंगी.

उन्होंने कहा, "मैं हर वृद्ध महिला का पैर अपने प्रचार के दौरान धोता हूँ. इसलिए नहीं कि सिर्फ़ वोट मिले बल्कि इसलिए भी कि उन्हें ये एहसास हो जाए कि सभी बड़े नेता ऐसा नहीं करेंगे और इसे करने की ज़रूरत है."

घड़ी में साढ़े सात बज रहे हैं और अंधेरा घना है. राजन यादव और उन्हें ‘कंधा’ देने वाले अब सामान समेट दूसरे गाँव पहुँचने की तैयारी में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel