Viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर एक युवा व्यक्ति कुछ सामान लेकर दौड़ते हुए आता है और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है. तभी अचानक बैलेंस बिगड़ने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के हिस्से में गिर जाता है. वहां मौजूद आरपीएफ जवान की नजर जैसे ही उस पर पड़ती है, वह तुरंत दौड़कर उसके पास जाता है और समय रहते खींचकर बाहर निकाल लेता है. राहत की बात यह है कि व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आती है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स आरपीएफ जवान की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही में व्यक्ति की लापरवाही पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @TweetsFauj76152 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है.
मुंबई अंधेरी स्टेशन पर सतर्क #RPF जवान ने बहादुरी दिखाते हुए एक यात्री को मौत के मुंह से बचाया। 👏👏#Mumbai #Madharasi #earthquake #IPL2025 #DAYTONA500 #West #Sikandar #Chhaava pic.twitter.com/hZrK5jLnf9
— Fauji Tweets (@TweetsFauj76152) February 17, 2025
यह भी पढ़े:Viral Video: घोड़ी पर सवार दूल्हे की हार्ट अटैक से हुई मौत, वीडियो वायरल