जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ. बीच सड़क पर चलती बस को रोक कर आतंकियों 25 से 30 राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग के कारण बस डाईवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद बस सीधे खाई में जा गिरी. इस घटना में अबतक 10 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना पर बताया कि बस अपनी गति से आगे बढ़ रही थी तभी चेहरा ढ़के लोगों ने बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. एक व्यक्ति सड़क के बीचो बीच गोलियां बरसा रहा था बाकि अलग अलग कोनों से फायरिंग कर रहे थे. लोगों ने बताया कि आतंकि लगातार फायरिंग कर रहे थे. 5 से 6 राउंड फायर करके वह रूक जा रहे थे. इसके बाद वह फिर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते थे. पूरी घटना पर कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीर्थयात्रियों पर हुए नृशंस आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा. आपको बता दें कि तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी जब ये आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
लेटेस्ट वीडियो
Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में बीच सड़क पर बरसाई गोलियां, तीर्थयात्रियों से भरी थी बस
जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 10 लोगों के मौत की खबर है. वहीं, 30 लोग घायल हुए हैं.
By Raj Lakshmi
By Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए