26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj ka samachar – प्रभात बुलेटिन में पढ़े दिन भर की सारी बड़ी खबरें

तीसरे चरण के मतदान से पहले पार्टियों के चुनाव प्रचार का दौर शुरू है. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. वहीं, स्मृति ईरानी आज अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए जा रही हैं.

Aaj ka samachar : तीसरे चरण में मतदान से पूर्व सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जेार लगा रही है. आज पीएम मोदी प्रचार के लिए मोदी का कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में जनसभा का आयोजन किया गया है. जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, राहुल गांधी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अयोध्या जाएंगी. यहां वह रामलला के दर्शन करेंगी. आपको बता दें कि इन क्षेत्रों में तीसरे चरण में मतदान होना है. 7 मई को तीसरे फेज की वोटिंग होगी.

शनिवार कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीद की जा रही थी कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी और राय बरेली से चुनाव लड़ने पर कोई फैसला होगा लेकिन इस बार कोई खास बात नहीं हुई. अब दोनों सीटों पर फैसला कांग्रेस प्रमुख खरगे पर छोड़ दिया गया है. चुनाव समिति की इस बैठक में कांग्रेस नेता अविनाश पांण्डेय और आराधना मिश्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अमेठी और राय बरेली से चुनाव लड़ने की अपील की. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राहुल और प्रियंका इन दो क्षेत्रों से चुनाव लड़े.

राजस्थन रॉयल्स ने में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से रौंदते हुए 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान टेबल टॉपर हो गइ है. टीम को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बस एक और जीत की जरूरत है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस हार के साथ प्ले ऑफ में क्वालीफाइ करना और भी मुश्किल हो गया है. आपको बता दें कि आज का मुकाबला आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

बिहार के सासाराम में आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. पूरी घटना रोपिता गांव की है. जहां एक ही परिवार के लोग दोपहर में घर में सो रहे थे. तभी झोपड़ी में आग लग गइ. किसी तरह आग की चपेट में फंसी शिरकत देवी और पुत्र मंटू घर से निकलने में सफल में हो गया. लेकिन इस दौरान ही वह इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुइ है. वहीं, घटना स्थल पर ही जलकर 4 लोगों की मौत हो गइ.

झारखंड हाई कोर्ट ने अफीम की खेती पर अपनी चिंता जताइ है. अपनी चिंता जताते हुए हाई कोर्ट ने पूरे मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. खूंटी जिले में बढ़ते अफीम की खेती पर एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि नशे का प्रसार पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है. समाज व अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव काफी चिंताजनक हैं. किसी भी समाज के लिए मादक पदार्थों व मनोविकार नाशक पदार्थों का इस्तेमाल बहुत खतरनाक है.
वहीं, भारत मौसम विभाग ने झारखंड में 4 दिनों तक भीषण उष्ण लहर की चेतावनी जारी की है. वहीं, अन्य जिलों में भी हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार , 29 अप्रैल, 30 अप्रैल और 1 मई को भी कोल्हान प्रमंडल के सभी 3 जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं भीषण उष्ण लहर की स्थिति देखी जा सकती है.

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel