PM Narendra Modi Visit Video|जमशेदपुर, निखिल कुमार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर से देशवासियों को कई सौगात देने आ रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा व अन्य तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 14 सितंबर को शहर में ड्राई रन किया गया. रिहर्सल के दौरान जमशेदपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म और पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पूरी टीम पहुंची. प्रधान नरेंद्र मोदी की कार को बीच में रखा गया था. उसके आगे पीछे सुरक्षा गार्ड के कई वाहन थे. इस दौरान जिस मार्ग से काफिला स्टेशन आया था, उसी मार्ग से वापस भी लौटा. एक ओपन कार में एसपीजी के अधिकारी खड़े थे. जो नीचे पैदल चल रहे जवानों को कई दिशा निर्देश भी दे रहे थे. एसपीजी के जवान और अधिकारी सभी छोटी बड़ी चीजों पर ध्यान देते रहे और उसमें क्या-क्या बदलाव होना है, उसका आदेश दिया.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले जमशेदपुर में ड्राई रन, ऐसा होगा कार्यक्रम

VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर जमशेदपुर आ रहे हैं. उनके टाटानगर आने से पहले ड्राई रन हुआ. पीएम के आने का पूरा रिहर्सल किया गया.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए