Viral Video: भारत में गोल गप्पे खाने का शौक तो लगभग हर किसी को है. आप बहुत कम ही लोगों से सुनेंगे कि उन्हें गोल गप्पे खाना पसंद नहीं है. लेकिन क्या आपने कभी किसी गोल गप्पे के शौकीन हाथी को देखा है? अगर नहीं, तो यह वीडियो आपको हैरान कर देगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक हाथी रास्ते पर ठेला लगाए गोल गप्पे वाले के पास खड़ा है और दुकानदार उसे एक-एक कर गोल गप्पे मुंह में दिए जा रहा है, जिसे वह मजे से बिना रुके खाए जा रहा है. उसे इस तरह खाता देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाथी को गोल गप्पे का स्वाद बहुत पसंद आ रहा है. हाथी को इस तरह गोल गप्पे खाते देख लोग अपना काम छोड़कर रुककर उसे देखने में लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किया है @animallover81 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर.
यह भी पढ़े: Monalisa New Look Video: वायरल गर्ल मोनालिसा के नए लुक से मदमस्त हुए फैंस, पहचान नहीं पाएंगे आप!