Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदर को सैमसंग मोबाइल के बदले मैंगो जूस का लेन-देन करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो वृंदावन का है. दरअसल, एक शख्स रास्ते से जा रहा होता है, तभी अचानक एक बंदर आ जाता हैं और देखते ही देखते कब आदमी का मोबाइल फोन ले लेता हैं, पता ही नहीं चलता है. जब तक आदमी को पता चलता है कि उसका मोबाइल बंदर ने ले लिया है, तब तक बंदर मोबाइल लेकर घर की छत के ऊपर जा कर बैठ चुका होता है. आदमी को वीडियो में बंदर से प्रार्थना कर मोबाइल मांगते देखा जा सकता है. वह तरह-तरह का लालच देकर बंदर को मनाने की कोशिश करता है, लेकिन बंदर नहीं मानता है. अंत में आदमी उसे मैंगो ड्रिंक फ्रुटी देता है. बंदर फ्रुटी लेकर खुशी-खुशी आदमी का मोबाइल दे देता है. यह नजारा देख पास मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. इस वीडियो को शेयर किया है @kartik_rathoud_134 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर.
यह भी पढ़े:Viral Video: जेल से रिहा होते ही कैदी ने ‘Blue Eyes’ गाने पर लगाए मस्त ठुमके, वायरल हुआ वीडियो