Viral video: प्रयागराज महाकुंभ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने दिव्यांग पति को महाकुंभ की सैर करा रही है. व्यक्ति हाथ से खींची जाने वाली गाड़ी में बैठा है और महिला उसे खींचती हुई नजर आ रही है. साथ ही वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला महाकुंभ में लोगों की भीड़ के बीच बिना किसी मदद के संगम में अपने दिव्यांग पति को स्नान कराने के लिए ले जा रही है. इस पूरे सफर के दौरान महिला के चेहरे पर कोई शिकन नहीं नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर @biharigurl नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है “अपने दिव्यांग पति को महाकुंभ लेकर आई पत्नी के प्रेम की कोई सीमा नहीं जानता है.” सच में इस वीडियो ने लोगों के सामने पति-पत्नी के बीच के अटूट संबंध और प्रेम की एक अलग ही मिसाल पेश की है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भावुक प्रतिक्रिया दी है.
A wife's love knows no bounds.. Takes specially abled husband to mahakumbha 🙏🙌 pic.twitter.com/Jvw0V5hBDY
— Vineeta Singh 🇮🇳 (@biharigurl) February 13, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: बिजली की तार पर सोया शराबी, वीडियो देख घूम जाएगा आपका दिमाग
यह भी पढ़े: Viral Video: बेंगलुरु में एड शीरन के लाइव स्ट्रीट परफॉर्मेंस को पुलिस ने रोका, जानिए वजह