27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, अबतक 32.51% मतदान

इस उपचुनाव में यूपीए-एनडीए सहित कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, उपचुनाव में कुल 335734 मतदाता जिनमें 173550 पुरुष व 162184 महिला मतदाता है

आज रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है. इसे लेकर महिला, पुरुष, युवा के साथ बुजुर्ग वोटर्स में भी उत्साह देखा जा रहा है. इस उपचुनाव में यूपीए-एनडीए सहित कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, उपचुनाव में कुल 335734 मतदाता जिनमें 173550 पुरुष व 162184 महिला मतदाता है, अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदाता वोट देने के लिए लोग अपने घरों से निकलने लगे. वहीं 11 बजे तक 32.51% तक वोटिंग हुई है. बूथ नंबर 198 में प्रियंका कुमारी ने पहली बार वोटिंग कर काफी खुश दिखीं. वहीं, बूथ नंबर 239 पर शंकर पोद्दार और 241 में शाहिद ने भी अपना पहला वोट डाला.

रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए जागरूक करने को लेकर पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बना है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं. रामगढ़ महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. दो मार्च को मतगणना होगी. चुनाव को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है.

वीडियो रिपोर्ट – शंकर पोद्दार

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel