West Bengal Seventh Phase Voting: कोरोना संकट के बीच सातवें फेज में बंगाल के पांच जिलों की 34 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो चुकी है. इस फेज में आयोग ने फेयर एंड कोरोना संक्रमण फ्री चुनाव की तमाम तैयारियां की है. वोटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के तमाम उपाय भी किए गए हैं. सातवें चरण में कोरोना संक्रमण से निपटने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस फेज में केंद्रीय बलों की कुल 653 कंपनियों की तैनाती की गई है. पहले सातवें चरण में 36 सीटों पर मतदान होना था. मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर एक-एक प्रत्याशी की कोरोना से मौत की वजह से इन दो सीटों पर चुनाव 16 मई को होंगे.
लेटेस्ट वीडियो
बंगाल में सातवें फेज का मतदान जारी, दिलचस्प मुकाबले में भिड़ी पार्टियां, इन बड़े चेहरों पर टिकी नजरें
West Bengal Seventh Phase Voting: कोरोना संकट के बीच सातवें फेज में बंगाल के पांच जिलों की 34 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो चुकी है. इस फेज में आयोग ने फेयर एंड कोरोना संक्रमण फ्री चुनाव की तमाम तैयारियां की है. वोटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के तमाम उपाय भी किए गए हैं. सातवें चरण में कोरोना संक्रमण से निपटने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- bengal news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए