Hindu Temple Land Occupied in Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के टांडो जाम कस्बे के पास स्थित एक सदी पुराने शिव मंदिर की जमीन पर कथित रूप से कब्जा कर लिया गया है और वहां अवैध निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ‘दरावर इत्तेहाद पाकिस्तान’ के प्रमुख शिव काच्छी ने दी है.
काच्छी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि यह मंदिर मूसा खटियन गांव में स्थित है, जो कराची से लगभग 185 किलोमीटर दूर है. मंदिर की देखरेख और आसपास की लगभग चार एकड़ भूमि की जिम्मेदारी एक समिति के पास थी. उनका कहना है कि अब कुछ प्रभावशाली लोगों ने इस भूमि पर कब्जा कर लिया है और मंदिर के चारों ओर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसके साथ ही मंदिर तक जाने वाले रास्ते और प्रवेश द्वार को भी बाधित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 बच्चों की मौत, 5 लोग घायल, देखें वीडियो
उन्होंने बताया कि मंदिर का ऐतिहासिक महत्व देखते हुए सिंध विरासत विभाग की टीम ने पिछले वर्ष इसका जीर्णोद्धार किया था. मंदिर के पास एक शमशान घाट भी है, जहां हिंदू समुदाय के लोग अंतिम संस्कार करते हैं. इसके अलावा मंदिर में प्रत्येक सोमवार को भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन होते हैं.
काच्छी ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह मंदिर के चारों ओर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि सिंध में कई ऐतिहासिक हिंदू मंदिर मौजूद हैं और उनकी सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें: रूस भारत का सच्चा दोस्त या दुश्मन? राफेल को कर रहा बदनाम, लेकिन क्यों
इसे भी पढ़ें: पुरुष महिलाओं से 5 इंच लंबे क्यों होते हैं? जानें वैज्ञानिक कारण