22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid19 Update: सप्ताह में कोविड-19 के 1.9 करोड़ मरीज मिले, नये मामलों में 17% की गिरावट, WHO की रिपोर्ट

Covid19 Update: डब्ल्यूएचओ ने 31 जनवरी से छह फरवरी के बीच के सप्ताह में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के 1.9 करोड़ से अधिक नये मामले आने और 68,000 से कम नयी मौतें होने की सूचना दी है.

Covid19 Update: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले हफ्ते दुनिया भर में कोविड-19 (Covid19) संक्रमण के नये मामलों में एक सप्ताह पहले के मुकाबले 17 फीसदी की कमी आयी है. इसमें अमेरिका में 50 प्रतिशत की गिरावट शामिल है, जबकि वैश्विक स्तर पर मौतें 7 फीसदी घट गयीं.

तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट

मंगलवार देर रात जारी डब्ल्यूएचओ (WHO) की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चलता है कि सार्स-कोव-2 वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप (Omicron Variant) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म जीआईएसएआईडी के मुताबिक, लगभग 97 फीसदी नये मामले ओमीक्रोन, जबकि तीन प्रतिशत से थोड़े अधिक केस डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के हैं.

दुनिया के सभी देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन वैरिएंट

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, ‘वैश्विक स्तर पर ओमिक्रॉन स्वरूप का प्रसार बढ़ा है और अब लगभग सभी देशों में इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं.’ वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा, ‘हालांकि, जिन देशों ने शुरुआत में ओमिक्रॉन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि की जानकारी दी थी, उनमें से अधिकतर में जनवरी 2022 से नये मरीजों की संख्या में कमी आयी है.’

Also Read: COVID19 एक बैक्टीरिया, एस्पिरिन से हो सकता है ठीक, WhatsApp पर Viral दावे का सच जानें

एक सप्ताह में 68 हजार से कम मौतें

डब्ल्यूएचओ ने 31 जनवरी से छह फरवरी के बीच के सप्ताह में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के 1.9 करोड़ से अधिक नये मामले आने और 68,000 से कम नयी मौतें होने की सूचना दी है. डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से प्रत्येक में नये मामले घट गये, सिवाय पूर्वी भू-मध्य क्षेत्र के, जहां 36 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. खासतौर पर अफगानिस्तान, ईरान और जॉर्डन में नये मामले सबसे ज्यादा बढ़े.

यूरोप में 7 फीसदी घटे कोरोना के मामले

यूरोप में नये मामलों में 7 प्रतिशत की कमी आयी. सबसे ज्यादा गिरावट फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में दर्ज की गयी, लेकिन पूर्वी यूरोप के देशों मसलन-अजरबैजान, बेलारूस और रूस में नये मरीजों की संख्या में वृद्धि रिकॉर्ड हुई. अमेरिका में बीते हफ्ते 18.7 लाख नये मामले सामने आये, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम हैं.

एजेंसी इनपुट के साथ

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel