23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालिबान की दरिंदगी, एक व्यक्ति को हेलीकाॅप्टर से लटका कर फांसी दिया, पूरे कंधार शहर में घुमाया

15 अगस्त को जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तो उसने यह बताने और जताने की कोशिश की कि वह 20 साल पहले वाला तालिबान नहीं है, वह बदल चुका है और तालिबान के इस शासनकाल में सबको अधिकार मिलेगा.

सोशल मीडिया में अफगानिस्तान के कंधार का एक वीडियो वायरल है जिसमें यह दिख रहा है कि तालिबान ने एक व्यक्ति को हेलीकाॅप्टर से लटका कर फांसी दे दी है. लोगों को सबक सिखाने के लिए उस व्यक्ति को हेलीकाॅप्टर से लटका कर घुमाया जा रहा था, ताकि लोगों में तालिबान का दहशत फैले. खबरों के अनुसार उक्त व्यक्ति ने अमेरिकियों की मदद की थी.

15 अगस्त को जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तो उसने यह बताने और जताने की कोशिश की कि वह 20 साल पहले वाला तालिबान नहीं है, वह बदल चुका है और तालिबान के इस शासनकाल में सबको अधिकार मिलेगा. महिलाओं को काम करने की इजाजत होगी और देश में शरिया कानून चलेगा.

लेकिन यह कहने की बात थी क्योंकि तालिबान ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, सबसे पहले तो उसने लड़के-लड़कियों के साथ पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया और अब वह दरिंदगी पर उतर आया है. तालिबानी लड़ाके हेलीकाॅप्टर को उड़ा रहे थे और उससे फांसी पर लटकाये गये व्यक्ति की लाश लटक रही थी.

कई पत्रकारों ने तालिबान की क्रूरता का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. मंगलवार की सुबह अमेरिकी सेना पूरी तरह से अफगानिस्तान छोड़कर चली गयी, उसके बाद तालिबानियों ने जश्न मनाया और इसे अपनी जीत करार दिया. तालिबान के प्रवक्ता ने यह कहा था कि यह अमेरिका की हार है और दुनिया के दूसरे देशों को भी इससे सबक लेना चाहिए.

Also Read: तालिबानी नेता के साथ भारतीय राजदूत ने की पहली बैठक, भारतीयों की सुरक्षित वापसी सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel